रांची (RANCHI) : सालों के इंतजार के बाद अब रांची को पहला एलिवेटेड रोड मिलने जा रहा है. नवरात्री के दूसरे दिन यानी की 4 अक्टूबर को आम लोगों के लिए कांटाटोली फ्लाइओवर को खोल दिया जाएगा. 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिरमटोली चौक के निकट संत पॉल कैथेड्रल ग्राउंड से योगदा सत्संग आश्रम, बहू बाजार से शांति नगर कोकर होते हुए कांटाटोली चौक तक फ्लाईओवर परियोजना का उद्घाटन करेंगे. कांटाटोली फ्लाइओवर के खुलने से राजधानी वासियों को जाम से निजात मिलेगी. कांटाटोली फ्लाइओवर के बचे हुए काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
योगदा मठ बहू बाजार से शांति नगर कोकर तक कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है. बताते चलें कि कांटाटोली फ्लाईओवर के सभी 486 प्रीकास्ट सेगमेंटल बॉक्स लगा दिए गए हैं. सभी बॉक्स को केबल से बांधकर विशेष गोंद से जोड़ दिया गया है. सेगमेंटल बॉक्स को सड़क का आकार देने के लिए 50 एमएम बिटुमिन लगाया गया है. बिटुमिन के ऊपर 25 एमएम मैस्टिक डामर की परत चढ़ाने का काम अंतिम चरण में है.
125 बिजली के पोल लगाए गए
गौरतलब है कि कांटाटोली फ्लाईओवर पर लाइटिंग के लिए करीब 125 बिजली के पोल लगाने का काम भी चल रहा है. फ्लाईओवर के नीचे एलईडी बल्ब भी लगाये जा रहे हैं. मुख्य फ्लाईओवर पर यातायात शुरू होने के बाद नामकुम और बस स्टैंड की ओर जाने के लिए खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास रैंप बनाया जायेगा.
2016 में कांटाटोली निर्माण की बनी थी योजना
बताते चलें कि 2016 में कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण की योजना बनी थी. 42 करोड़ की लागत में तब 900 मीटर तक इसका निर्माण होना था. 2017 में इस योजना का निर्माण कार्य शुरू हुआ. 2018 में कांटाटोली फ्लाइओवर की लंबाई बढ़ाकर 900 मीटर से 1250 मीटर कर दी गई. जिसके बाद इसकी लागत बढ़कर 84 करोड़ तक पहुंच गई, लेकिन इसका काम शुरू नहीं हो पाया था. 2019 में जब हेमंत सोरेन की सरकार आयी तो इस योजना की डीपीआर फिर से तैयार किया गया. इस बार कांटाटोली फ्लाइओवर की लंबाई 2250 की गई, जिसका बजट 225 करोड़ तक पहुंचा. वहीं 10 करोड़ रुपये यूटिलिटी लाइन शिफ्टिंग में खर्ट हुए. 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब फ्लाइओवर बनकर तैयार हो गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे करेंगे.