☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

दो साल बाद फिर गढ़वा में माओवादियों ने फैलाया दहशत! जिले में चल रही योजनाओं से लेवी वसूलने के लिए चिपकाया पोस्टर, दहशत में ग्रामीण

दो साल बाद फिर गढ़वा में माओवादियों ने फैलाया दहशत! जिले में चल रही योजनाओं से लेवी वसूलने के लिए चिपकाया पोस्टर, दहशत में ग्रामीण

गढ़वा(GADHWA):गढ़वा जिले के चर्चित बूढ़ा पहाड़ से माओवादियों के हटने के करीब दो साल बाद जिले में एक साथ भाकपा माओवादियों ने  रमकंडा, भंडरिया, बड़गड़ ओपी और रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना क्षेत्र में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.बुधवार की रात गढ़वा के इन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पोस्टर चिपकाये जाने की घटना से लोगों में फिर से दहशत का माहौल बनने लगा है.  माओवादियों की नजर विकास कार्यों में चल रही लेवी और बीडी पत्ता के व्यवसाय पर है.

 पुलिस ने इन जगहों से पोस्टर किया जब्त 

आपको बताये कि पिछले 24 घंटे मे जिले के  बड़गड़, भंडरिया के इंदिरा गांधी चौक, रमकंडा के मनमोहर चौक और गोदरमाना क्षेत्र में पोस्टर चिपकाये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने इन जगहों से पोस्टर जब्त कर लिया. पोस्टर के माध्यम से इन क्षेत्रों में निर्माण कार्य करा रहे संवेदकों को बगैर आदेश के काम नहीं करने की चेतावनी का उल्लेख किया गया है. इसके अलावा क्षेत्र के मुखिया, जनप्रतिनिधि, बीडीओ और सीओ को गरीबों का काम करने की चेतावनी दी गयी है. भाकपा माओवादी के गढ़वा, पलामू, लातेहार जोन के विक्रांत गंझू के नाम पर चिपकाये गये इस पोस्टर में एक मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है.

पोस्टर के माध्यम से पुलिस मुखबिरों को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी गयी है

वहीं पोस्टर के माध्यम से पुलिस मुखबिरों को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी गयी है. रमकंडा, आपको बताये कि भंडरिया, बड़गड़, गोदरमाना और रंका क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और विशेष प्रमंडल से संचालित होनेवाले एक दर्जन से अधिक योजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इन योजनाओं में माओवादियों ने लेवी वसूलने के लिये पोस्टर चिपकाकर दहशत बनाने का प्रयास किया है. पिछले दो वर्षों से इन क्षेत्रों में कमोबेस छोटी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत बनानेवाले उग्रवादी संगठन जेजेएमपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद इस क्षेत्र से उग्रवादी संगठनों का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. पुलिस की ओर से उग्रवादी संगठनों पर लगातार कार्रवाई के बाद से इस क्षेत्र में बेख़ौफ़ विकास योजनायें संचालित हो रही थी,लेकिन इसी बीच माओवादियों के पोस्टर ने फिर से दहशत फैला दिया.

केंदू पत्ता व्यवसाय पर वर्चस्व कायम करने के लिये पोस्टर चिपकाने की बात कही जा रही

वहीं करीब दो वर्ष पहले बूढ़ा पहाड़ से माओवादियों के भागने के बाद भंडरिया और बड़गड़ क्षेत्र में केंदू पत्ता का व्यवसाय भी बेखौफ रूप से होता रहा था, पुलिस सूत्र बताते हैं कि इन दो वर्षों में माओवादियों तक लेवी नहीं पहुंचा. मार्च महीने से शुरू होने वाले केंदू पत्ता के व्यवसाय पर भी माओवादियों का वर्चस्व कायम करने के लिये पोस्टर चिपकाने की बात कही जा रही है. इस संबंध में गढ़वा पुलिस अधिक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि रंका अनुमंडल के इन चार जगहों पर भाकपा माओवादी के नाम पर किसी के द्वारा पोस्टर चिपकाया गया है. यह प्राइमरी स्टेज है. आनेजाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

Published at:09 Feb 2024 11:24 AM (IST)
Tags:Maoists again spread terrorMaoists again spread terror in jharkhandMaoists again spread terror in garhwaPoster pastedcollect levy in the ongoing schemes garhwa police Maoists in garhwaMaoists in jharkhandMaoists news jharkhandMaoists news garhwagarhwa newsgarhwa news todayjharkhand news jharkhand news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.