टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. इस बजट में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई एलान किए गए हैं. आम बजट के पेश होने के बाद झारखंड भाजपा गदगद है. बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है, तब से यह सरकार गांव गरीब किसान मजदूर को समर्पित वाली सरकार बनी है. इन सभी को केंद्रित कर सरकार काम कर रही है. इसी का नतीजा है कि आज का बजट प्रो पुअर पीपल (pro poor people) वाला बजट है. आज का बजट आजादी की अमृत काल यानी आजादी के 100 वर्ष बाद कैसा होगा भारत उस पर बखूबी केंद्रित किया गया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हर वर्ग के लोगों के लिए और हर क्षेत्र के लिए बरसों बाद ऐसा बजट पेश हुआ है. जो साफ दिशा और मंशा वाली है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बजट रोजगार उन्मुक्त, आत्मनिर्भर भारत वाली बजट है.
जन विरोधी बजट से बडे सुधार नदारद - दीपिका पांडेय सिंह
वहीं विपक्ष दल की नेत्री दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्रीय बजट 2023-24 को जन विरोधी बताया है. उनका कहना है कि हमेशा की तरह इस बार भी मोदी सरकार ने अमीरों के लिए बजट बनाया है. कहा की आम बजट पूरी तरह गरीब और मध्यम वर्ग विरोधी है. सरकार ने फिर इस बार गरीब,मजदूर और किसानों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है. इस बजट में देश के 80% आबादी की उपेक्षा की गई है. बजट में कर्ज लेने वाले मध्य वर्ग को आयकर कोई बड़ी राहत नहीं दी गई. सरकार के इस बजट में बडे सुधार नदारद दिखाई दे रहे है. कहा बजट के नाम पर एक बार फिर इस सरकार ने देश को जुमला परोसा है. इस सरकार के पास महंगाई को रोकने के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. हर साल दो करोड़ नौकरी देने वादा करने वाले इस सरकार के पास रोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. क्या हुआ सरकारी भर्ती का, इस बजट में कुछ नहीं है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर