रांची(RANCHI): राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में चाकूबाजी के बाद पांच घर को आग के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि देर शाम दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई. बात इतना बढ़ गई कि एक युवक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. चाकूबाजी में युवक अमजद गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना से गुस्साए एक पक्ष के लोगों ने चाकू मारने वाले युवक के परिवार वालों के घर में आग लगा दिया. आग की लपटें काफी तेज थी, जिससे अन्य कई घर भी आग के चपेट में आ गए. इसमें कई महिलाएं भी आग में झुलस गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने पांच घरों को किया आग के हवाले, कई महिलाएं आग में झुलसी
Published at:16 Dec 2022 09:25 PM (IST)