रांची(Ranchi):-राजधानी रांची के मेन रोड स्थित xterem sports बार में अपराधियों के द्वारा मारपीट और dj पर गोली कांड के बाद रांची पुलिस ने सभी बार को निर्देश दिए थे कि रात 10 बजे के बाद न ही अल्कोहल दिया जाएगा और न ही dj बजाया जाएगा. लेकिन अब भी रांची के कई बार में बार संचालक अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे है. कोर्ट ने उत्पाद विभग को सख्त निर्देश दिए थे कि रांची का कोई भी बार 12 बजे के बाद खुला नहीं रहेगा लेकिन रांची में इसकी अवहेलना खुलेआम देखने को मिल रही है. कई जगह के तो हालात ऐसे है कि बार के अंदर किसी भी तरह के कोई नियम कानून का कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ है.
21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को परोसी जा रही शराब
रांची मे स्थित कई बार ऐसे है जहां पर 21 वर्ष से कम के लोगों को शराब परोसी जा रही है. ऐसे मे वहां काम कर रहे लोग भी 21 वर्ष से कम के हैं. कई ऐसे पोर्श इलाके के बार हैं जहां रात के 12 बजे के बाद जाने पर भी खुले आम तरीके से शराब दी जा रही है . और तेज आवाज मे गाने बजाए जा रहे हैं. लालपुर स्थित बार के मेनू मे 30 एमएल ,180एमएल , 750 एमएल का प्राइस अंकित है, लेकिन एक पेग मे 60 एमएल कि शराब होती है, और यहाँ आ रहे ग्राहकों को 30 एमएल शराब परोस कर 60 एमएल का दाम लिया जा रहा है.
कई बार में देर रात महिला कर्मी कर रही काम
कोर्ट के निर्देश के बाद उत्पाद विभाग ने सभी बार संचालकों को निर्देश दिए थे,कि रात 10 बजे के बाद अगर कोई भी महिला कर्मी किसी भी बार मे काम करती हुई पाई जाने पर उन पर सख्त कारवाई की जाएगी. लेकिन इसके बावजूद भी कई बार मे देर रात 10 बजे के बाद भी महिला कर्मी काम करते हुए नजर आती है. कई बार तो ऐसे भी जहां महिला कर्मी भी 21 वर्ष से कम की हैं, और बार संचालक इन्हे अपने यहां काम करने के लिए रख रहे हैं।
क्या हो सकती है कार्यवाही
इस तरह के मनमाने ढंग से चलाए जा रहे है बार संचालकों के ऊपर सख्त कार्यवाही हो सकती है. जिसमे उनके बार का लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है. और नाबालिग सहकर्मी रखने का इनपर अलग से मुकदमा हो सकता हैं. लेकिन सवाल यह उठता है की क्या रांची पुलिस इन सब में बार चालकों से मिली हुई हैं. और अगर नहीं तो कोर्ट के आदेश के बावजूद ये बार संचालक इतने धडल्ले काम कैसे कर ले रहे है.
रिपोर्ट प्रेरणा चौरसिया