दुमका (DUMKA) : मध्य प्रदेश के पेशाब कांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मणिपुर में आदिवासी महिला को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल हो गया. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. मणिपुर की घटना पर झारखंड में भाजपा चुप है तो कई पार्टियों को बैठे बिठाए एक राजनीतिक मुद्दा मिल गया.
नरेंद्र मोदी का पुतला किया दहन
घटना के विरोध में दुमका जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा टीन बाजार चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी और मणिपुर के सीएम एन वीरेन सिंह का पुतला दहन किया. काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता टीन बाजार चौक पर एकत्रित हुए. केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश राम चन्द्रबंसी के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में वक्ताओं के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और मणिपुर के सीएम एन वीरेन सिंह रहे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजिन की सरकार में आदिवासी महिला के साथ बर्बरतापूर्ण घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला सम्मान की बात करती है. महीनों से मणिपुर जल रहा है. महिलाओं की इज्जत तार तार हो रही है. डबल इंजिन की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर पीएम और मणिपुर सीएम को अपने पद से त्यागपत्र देकर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डा. सुशील मरांडी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव अरबी खातून, मनोज अम्बस्ट, प्रेम कुमार साह, युगल किशोर सिंह, अरविन्द कुमार, संजीत सिंह, टिंकू अली इमाम, रोमी इमाम, छबी बागची, मार्था हेम्ब्रम, ममता देवी, आभा गुप्ता, सुनील किस्कू, सुनिल हेम्ब्रम, स्टीफ़न मरांडी, मो. जमाल, आशीष सिंह, अमित सिंह, संदीप मरांडी, संतोष सिंह, खुर्शीद आलम, बेग़म बीबी, गुड़िया बीबी, राकेश चौबे, दशरत मंडल, सुधीर सिंह, मो.हारून, मो.असगर, अफजल अंसारी, बीरबल दत्ता, कन्हाई सिंह, रुपेश सिंह, मुकेश यादव, साहिल, नूर खान, रोनित चंद्रवंशी, आदित्य चंद्रवंशी, बॉबी खान, सुजल सिंह, प्रिंस राज मौजूद रहे.
रिपोर्ट. पंचम झा