रांची(RANCHI): झारखण्ड के रामगढ़ जिले में ATS और अमन साहू के गुर्गे के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस महकमा रेस हो गया है. पूरे मामले की मोनेटरिंग पुलिस मुख्यालय से की जा रही है. और संगठित गिरोह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दे कि रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में अमन साहू गैंग के गुर्गे के मौजूदगी की जानकारी ATS को मिली थी. जिसके बाद ATS डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी के लिए पतरातू थाना क्षेत्र के पालु रोड के डाडी डीह के जंगल पहुंची थी. तभी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में ATS डीएसपी नीरज कुमार और एक दरोगा सोनू कुमार को गोली लगी है.जिसके बाद दोनों को रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस जवानों को रामगढ़ के जंगलों की घेरा बंदी के लिए तैनात कर दिया गया.वहीं मेडिका अस्पताल में DGP अजय कुमार सिन्हा समेत सभी मुख्यालय के अधिकारी पहुंच कर मामले की जानकारी ली है.
DYsp की हालत भी सामान्य
इस दौरान अभियान आईजी एवी होमकर ने बताया कि ATS को गुप्त सूचना मिली थी की रामगढ़ के जंगल में अपराधियों का जमावड़ा लगा है.वह किसी घटना को अंजाम दे सकते है.सूचना के सत्यापन के बाद ATS dysp के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई.जिसमें दोनों ओर से गोली चली है.इस गोली बारी में एक DYSp और एक SI घायल हुए है.दोनों का फिलहाल इलाज किया जा रहा है,DYsp की हालत भी सामान्य है.
जंगल की घेराबंदी कर पुलिस सर्च अभियान चला रही
उन्होंने बताया कि झारखंड उग्रवादियों और संगठित गिरोह के लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के दौरान थोड़ी हताहत हो रही है.लेकिन गिरोह के खात्मे तक यह अभियान जारी रहेगा.उन्होंने बताया कि जंगल की घेराबंदी कर पुलिस सर्च अभियान चला रही है. जिस तरह से उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चल रहा है उसी तरह संगठित गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है.पूरे अभियान का नेतृत्व खुद DGP कर रहे है.
रिपोर्ट: समीर