रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी अगले कार्यक्रम में लग गई है. पार्टी के नेताओं के द्वारा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाना है. भाजपा से महापर्व का नाम दे रही है. सितंबर में ही इस सदस्यता महा अभियान का शुभारंभ हुआ.विधानसभा चुनाव के कारण महाराष्ट्र और झारखंड में यह अभियान नहीं हो पाया था.
झारखंड में भी यह सदस्यता अभियान किस तरह से चलेगा जानिए
केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा निर्देश दिया गया है कि झारखंड में सदस्यता अभियान को अच्छी तरह से पूरा किया जाए. इसके लिए आठ दिसंबर को रांची में एक कार्यशाला का आयोजन होगा. सभी जिला अध्यक्ष से सदस्यता अभियान को लेकर चार नाम मांगे गए हैं. इसके अलावा मंडल स्तर पर भी चार लोगों की टीम रहेगी. झारखंड में पिछले सदस्यता अभियान में 43 लाख सदस्य बने थे इस बार का लक्ष्य कहीं बड़ा है.
लक्ष्य यह निर्धारित किया गया है कि 1 महीने के अंदर सदस्यता अभियान पूरा कर लिया जाए. मिस कॉल के माध्यम से यह अभियान चलेगा. प्रदेश स्तर पर इसका प्रभारी अभी नियुक्त किया जाना बाकी है. पार्टी ने लक्ष्य रखा है कि फरवरी तक इस प्रदेश इकाई को नया अध्यक्ष मिल जाए. केंद्रीय नेतृत्व में इस संबंध में साफ तौर पर दिशा निर्देश दे दिया है.