धनबाद(DHANBAD): कल यानी मंगलवार से फिर लग्न शुरू हो रहा है. बैंड बाजा बजेगा , बारात सजेगी. 2 मई से शादी विवाह का मुहूर्त बन रहे है. 15 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक एक महीने तक खरमास था. 15 को खरमास खत्म होने के बाद भी मांगलिक कार्य शुरू नहीं हो पाए. गुरु अस्त होने के कारण मांगलिक कार्य विशेषकर शादी -विवाह का लग्न नहीं बन रहे थे. इसको लेकर एक माह पूर्व से ही शहर के सभी हॉल और विवाह भवन बुक हो गए है. डेको रेटरो का कहना है कि डेकोरेटर और विवाह भवन दिसंबर तक बुक है. बाजार में भी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. लग्न को लेकर बाजार गुलजार हो गए है. एक सप्ताह पहले तक भीषण गर्मी के कारण बाजार प्रभावित दिख रहे थे लेकिन अभी मौसम अनुकूल हो गया है. इस वर्ष मई और जून महीने में ही सर्वाधिक लग्न है.
फिर पांच महीने का लगेगा ब्रेक
इसके बाद फिर 5 माह ब्रेक लग जाएगा, क्योंकि जून के बाद लग्न का मुहूर्त 5 माह के बाद नवंबर, दिसंबर में बन रहे है. वह भी काफी छोटे समय के लिए, इस वर्ष मई में 13 जबकि जून में 11 लग्न बन रहे है. सोना- चांदी के बाजार पहले से ही तेज है. इस वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है. बजट में उन्हें कटौती करनी पड़ रही है. महंगाई की मार भी पड़ रही है.
दिख रही है महंगाई की मार
लोग गेस्ट की संख्या घटाकर काम करने की सोच रहे है. बहुत सारे लोग ऐसा कर भी रहे है. डेकोरेटर और कैटरर्स के खर्च में भी कटौती की जा रही है. भाड़े पर वाहन चलाने वालों का भी कहना है कि पहले एक शादी विवाह में जहां कम से कम दर्जनभर गाड़ियो की बुकिंग मिलती थी, अब उसमें भी कटौती दिख रही है. हालांकि मौसम फिलहाल अनुकूल हो गया है. इस वजह से बहुत सारे लोग जो दूरदराज अपने नाता- रिश्तेदारों के यहां जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे, अब वह भी जाने की तैयारी कर रहे है. एक सप्ताह पहले तक यहां तेज गर्मी पड़ रही थी. सुबह से ही लू चलना शुरू हो जाता था, लेकिन अभी मौसम ठंडा है. आज तो दिन भर बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा बह रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो