धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जेल से प्रिंस खान के करीबी राजा उर्फ भोमा राजा का ऑडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन गंभीर हो गया है. भोमा राजा को अलग सेल में डाल दिया गया है. उसे सभी बंदियों से अलग रखा गया है. ताकि वह किसी के संपर्क में नहीं आ सके और जेल प्रशासन ने अपने स्तर से इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वैसे कहा जाता है कि धनबाद जेल में दुर्दांत अपराधियों हो अथवा मामूली गुंडे, सभी फोन चलाते हैं. जेल से ही रंगदारी के लिए फोन किए जाते रहे हैं .हत्या जैसे अपराध की योजना भी जेल में ही बनाने के खुलासे हो चुके हैं. लगातार जेल से धमकी देने के मामले को लेकर जेल में सुरक्षा चौकसी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
गैंगस्टर प्रिंस खान को लेकर कार्रवाई तेज
2 अप्रैल को धनबाद जेल में मारपीट हुई थी. यह मारपीट सिंह मेंशन समर्थकों और प्रिंस खान के लोगों के बीच हुई थी. उसके बाद भी जेल प्रशासन चौकस नहीं हुआ है और जेल में अपराधियों को फोन उपयोग में लाने की छूट मिली हुई है. इधर, जानकारी मिल रही है कि वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के विदेश भाग जाने के बाद झारखंड पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.
कानूनी प्रक्रिया शुरू
सीआईडी मुख्यालय निर्देश दिया है कि कार्रवाई तेज करने के लिए जो कानूनी प्रक्रिया है, उसे तत्काल शुरू किया जाए. जानकारी के अनुसार प्रिंस खान ने हैदर खान के नाम से वाशेपुर एसबीआई में बैंक खाता खोला था. उस से संबंधित सारे दस्तावेज के साथ साथ ट्रांजैक्शन की सॉफ्ट कॉपी हासिल कर उसका विश्लेषण किया जा रहा है. सीआईडी मुख्यालय के निर्देश दिया था कि बैंक खातों का विश्लेषण कर उसकी आय व आर्थिक स्रोत का पता लगाया जाए. साथ ही बैंक खातों के विश्लेषण से यह पता लगाया जाए कि किन-किन लोगों ने प्रिंस खान को आर्थिक सहायता दी है या उसका किन-किन व्यवसायिक लोगों से संबंध था और है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो