राजकोट (TNP Desk) : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट के तीसरा दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अंग्रेजों की खूब खबर ली. पहली पारी खलने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. बेन डकेट के 153 रन की मैराथन पारी के आलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया. भारतीय टीम के 445 रनों के मुकाबले इंग्लैंड की टीम 319 रनों पर ही आलआउट हो गई. भारत के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी घातक गेंदबाजी की. तीसरे मैच की पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके. उन्होंने चार बल्लेबाजों को चलता किया.
यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक
दूसरी पारी में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 195 रन से ज्यादा हो चुका है. यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर अंग्रेजों को दिन में ही तारे दिखा दिए. यशस्वी ने 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. हालांकि चोट की वजह से वे रिटायर्ड हट हो गए. अभी शुभमन गिल और नाइटवाच मैन कुलदीप यादव खेल रहे हैं.
भारत ने 317 रनों की बढ़त बना ली
टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा. रजत पाटीदार जीरो पर आउट हुए. वे 10 गेंदों का सामना करते हुए एक भी रन नहीं बना सके. पाटीदार को टॉम हार्टली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब कुलदीप यादव बैटिंग करने पहुंचे हैं. भारत ने 48 ओवरों में 191 रन बनाए हैं. उसने 317 रनों की बढ़त बना ली है.
319 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी
बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बड़ी बढ़त मिली.