जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): सिंदरी विधायक इन्द्रदेव महतो के बेटे के बाद अब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव (पीए) के बेटे के द्वारा आत्म हत्या किये जाने की खबर आयी है. 26 वर्षीय रोहित कुमार ने टेल्को सेक्टर मार्केट स्थित क्वार्टर नंबर K2- 50 में छत पर लगे पाइप में परदा लपेटकर फांसी लगा लिया.
रात में पूरे परिजनों के साथ खाया था खाना
बताया जाता है कि दो भाइयों में सबसे बड़ा था, रात में पूरे परिवार ने साथ साथ खाना खाया था, रोज की तरह रोहित खाना खाकर अपने रुम में सोने चला गया, लेकिन सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तब आखिरकार परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद उसकी मौत का खुलासा हुआ.
घटना के वक्त मौजूद थें उसके पिता
घटना की जानकारी मिलते ही टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना के वक्त उसके पिता शिव कुमार भी मौजूद थें. फिलहाल आत्महत्या की वजहों की जानकारी नहीं मिली है, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
सिंदरी विधायक के बेटे ने भी की थी आत्म हत्या
यहां यह भी बता दें कि कल ही सिंदरी विधायक इन्द्रदेव महतो के बेटे ने सिल्ली में आत्महत्या कर ली थी, मृतक विवेक दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था, लेकिन अचानक वह सिल्ली पुहंचा और एक दोस्त के घर में जहर खाकर आत्म हत्या कर लिया, पुलिस उस मामले की जांच में भी जुटी हुई है.
क्या झारखंड में ‘ब्लैक डे’ साबित हो रहा है वैलेंटाइन डे
जानकारों का कहना है कि हालांकि दोनों ही घटनाओं में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन वैलेंटाइन डे के करीब आते ही युवाओँ में एक प्रकार की बेचैनी छा जाती है, कई बार उन्हे अपने प्यार में निराशा भी मिलती है, और वे इस नकार को स्वाभाविक रुप से स्वीकार नहीं कर पाते. और कई बार यह गलतियां उनके द्वारा हो जाती है. उन्हे समझना चाहिए कि प्यार में नकार और स्वीकार बिल्कुल स्वाभाविक प्रक्रिया है, आप किसी को चाहते हैं, इसका कदापी मतलब यह नहीं है कि सामने वाले में भी आपके प्रति वही भावना हो. आपको उस नकार का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार