धनबाद(DHANBAD): बैंड-बाजा और बारात में अगले 5 दिनों तक ही शामिल हो सकेंगे.उसके बाद फिर इस पर विराम लग जाएगा. फिर अगले साल 16 जनवरी से जब शादी के मुहूर्त शुरू होंगे, तो फिर बैंड-बाजा और बारात का उत्साह दिखाई और सुनाई देंगे. 5 दिनों बाद खरमास लग जाएगा. इस बार साल का दूसरा खरमास 15 दिसंबर को लग रहा है. पंचांग के अनुसार खरमास में शादी-विवाह, गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन, उपनयन संस्कार पर रोक लग जाएंगे. पंचांग के अनुसार 15 दिसंबर की रात 10:19 पर सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे और इसके साथ ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी. यह खरमास सूर्य देव के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के बाद ही खत्म होगा. इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान का भी महत्व है.
इस वर्ष आज को लेकर केवल तीन ही शुभ मुहूर्त
खरमास लगने से पूर्व 2024 में केवल तीन शुभ मुहूर्त बचे है. 10 दिसंबर को दशमी और एकादशी दोनों ही तिथि पड़ी है. आज मांगलिक कार्य के मुहूर्त बना रहे है. जबकि 14 दिसंबर शनिवार को पूर्णिमा की तिथि में और 15 दिसंबर रविवार को पूर्णिमा के तिथि में ही वैवाहिक मुहूर्त बने है. नए साल में 14 जनवरी को खरमास खत्म हो रहा है, लेकिन वैवाहिक तिथि का मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू होंगे. पंचांग के अनुसार अगले साल जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 को कुल 10 वैवाहिक मुहूर्त है.
अगले साल के शुरुआत महीने में शादी -विवाह के जबरदस्त मुहूर्त
यानी साल के शुरुआत महीने में शादी-विवाह के जबरदस्त मुहूर्त है. इसको लेकर बैंक्विट हॉल से लेकर कैटरर और बैंड बाजे की बुकिंग काफी तेज है. हिंदू धर्म में विवाह को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. इसे जीवन में सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक माना जाता है. विवाह पवित्रता से किया जानें वाला एक शुभ समारोह है, जहां हर कार्य को सही समय पर किया जाना सब कोई चाहता है. एक अच्छे वैवाहिक जीवन को सुनिश्चित करने के लिए विवाह के लिए शुभ तिथि और समय का पालन अत्यंत महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि शुभ लग्न में ही सभी मांगलिक कार्य करने का प्रयास करते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो