टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगर आप नई बाइक या कार खरीदने का विचार कर रहे है, तो साल के अंत तक सारे ऑफऱ लाभ उठा कर खरीद सकते है. क्योंकि साल 2025 की शुरुआत में मोटरसाइकिल और कार खरीदने वालों को कुछ अधिक भुगतान करना पड़ सकता है. क्योंकि प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही हैं. सबसे पहले मारूति सुजुकी और हुंडई ने अपने वाहनों के कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. अब एक और कंपनी ने अपने कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है.
महिंद्रा की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी और कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी का फैसला लिया है. कंपनी ने शुक्रवार, 6 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि यह वृद्धि इनफ्लेशन, बढ़ती लागत, और कमोडिटी की कीमतों में इजाफे के कारण की गई है.
अन्य कंपनियां भी बढ़ा रही हैं कीमतें
महिंद्रा से पहले मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, मर्सिडीज बेंज, BMW और ऑडी जैसी दिग्गज कंपनियां भी जनवरी 2025 से अपने वाहन महंगे करने का ऐलान कर चुकी हैं. इन सभी ने बढ़ी हुई इनपुट और लॉजिस्टिक लागत को इस निर्णय का मुख्य कारण बताया है.