गोड्डा(GODDA):आज के समय में हर कोई रातों रात खाखपति से करोड़ पति बनने की चाहत रखता है, लेकिन हर किसी की यह चाहत पूरी नहीं होती. कुछ अपवाद जरूर होते हैं, किसी के नाम लॉटरी लग जाता है तो कोई केबीसी के सेट पर पहुंचकर कर अपने सपने को साकार करते हैं.वर्तमान समय में युवाओं की रुझान शेयर मार्केट और नेटवर्किंग मार्केट की तरफ बढ़ा है, लेकिन हर कोई शेयर मार्केट के बेताज बादशाह कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला नहीं बन सकता. अमीर बनने की चाहत में हर्षद मेहता की राह पर उनकी कदम जरूर बढ़ जाती है.
शेयर मार्केट में रुपया गवाने के बाद युवक ने रची अपने ही अपहरण की झूठी कहानी
झारखंड के गोड्डा जिला से हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है. शेयर मार्केट में रुपया गवाने के बाद एक युवक ने घरवालों की डांट से बचने के लिए खुद के अपहरण की एक झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन कहते हैं ना कानून के हाथ काफी लंबी होती है. गोड्डा पुलिस ने युवक को जसीडीह से सकुशल बरामद कर लिया. गोड्डा एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित अपहरण का पर्दा फाश कर दिया.गोड्डा पुलिस ने 15 अक्टूबर को हुए तथाकथित अपहरण कांड की गुत्थी सुलझा ली.बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेसवार्ता कर sdpo ने बताया कि अपहृत युवक अनिकेत ने ही अपने अपहरण का नाटक रचा था.
जाने इसके पीछे की वजह
दरअसल अनिकेत नामक युवक रांची में रहता था और उसका घर बिहार के मोहम्मदपुर गाँव है. 15 अक्टूबर को रांची से गोड्डा के रास्ते अपने घर जा रहा था. अनिकेत उर्फ सन्नी ने गोड्डा के मोतिया के समीप से अपने परिजनों को फोन पर घबराए हुए अंदाज ये कहा कि कुछ लोग उन्हें मार रहे हैं और उसके बाद फोन बंद कर दिया.फोन बंद कर अनिकेत अपने बाईक से धनबाद गया और फिर ट्रेन से जसीडिह पहुंचा. जहां से उसे बरामद किया गया.
85 हजार रूपये शेयर मार्किट व टेलीग्राम में हार गया था
पुलिस द्वारा पूछताछ बताया कि वो लगभग 85 हजार रूपये शेयर मार्किट व टेलीग्राम में हार गया था इसलिए अपने अपहरण का झूठी कहानी अपने परिजनों को बताई.अनिकेत को सकुशल बरामद कर एक तरफ गोड्डा पुलिस ने राहत की सांस ली वहीं यह खबर तमाम अभिभावकों को अगाह कर रहा है कि अपने बच्चों पर ध्यान रखें. कहीं ऐसा ना हो कि अमीर बनने की चाहत में युवा पीढ़ी राह भटक कर अपराध की दुनिया में कदम रख दें.
रिपोर्ट- गोड्डा से अजित और दुमका से पंचम