रांची (RANCHI) : झारखंड की सियासी पिच पर धमाकेदार एंट्री के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अब ओडिशा में दस्तक दी है. अपनी ननद अंजनी सोरेन की जीत के लिए हुंकार लगाते हुए मतदाताओं से आशीर्वाद मांगी हैं. कल्पना सोरेन जब से राजनीति में सक्रिय रूप से आयी है तब से पहली बार ओडिशा पहुंची हैं. कल्पना का स्वागत मयूरभंज लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी व उनकी अपनी ननद अंजनी सोरेन ने किया. बता दें कि अंजनी सोरेन लोकसभा सीट के साथ-साथ सरसकना विधानसभा सीट से भी झामुमो की प्रत्याशी हैं.
कल्पना सोरेन जब मयूरभंज पहुंची तो उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान हेमंत सोरेन का भी जिक्र किया. बता दें कि कल्पना सोरेन मूलरूप से ओडिशा के मयूरभंज की ही रहने वाली हैं. वह संथाली आदिवासी सामाज से आती हैं. वहीं झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पुत्री अंजनी सोरेन की शादी मयूरभंज में हुई है. वह ओडिशा झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रदेश की अध्यक्ष हैं और राज्य की राजनीति में काफी सक्रिय रहती हैं.
मयूरभंज में 25 मई को डाले जायेंगे वोट
ओडिशा में इस बार कांग्रेस के साथ मिलकर झामुमो एक लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहा है. जिसमें मयूरभंज लोकसभा सीट और सरसकना विधानसभा सीट शामिल है, जहां से अंजनी सोरेन चुनावी मैदान में ताल ठोक रहीं हैं. ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा सीट पर वोटिंग 25 मई को होगी. जिसके लिए झामुमो ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पार्टी चाहती है कि ओडिशा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज हो. यही वजह है कि पहली बार चुनाव प्रचार करने के लिए कल्पना सोरेन मयुरभंज पहुंची हैं. बता दें कि कथित जमीन घोटाले मामले में जब से हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं तब से कल्पना सोरेन राजनीति में सक्रिय रूप से एंट्री कर ली है. वो गांडेय विधानसभा से भी उपचुनाव लड़ रही हैं. यहां 20 मई होने वाले मतदान होगा.