रांची(RANCHI): झारखंड में देर रात बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला.जैसे ही ईडी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गिरफ्तार किया.उसके बाद हेमन्त सोरेन ने अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंपा.जब ईडी के अधिकारी हेमन्त सोरेन को गिरफ्तार कर ईडी दफ्तर लेकर गए तो उनके सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट डाला गया.जिसमें सीधे लिखा गया कि लड़ा हूँ लड़ूंगा.समझौते की भीख नहीं लूंगा.आगे क्या लिखा उन्होंने पढ़िए.
"यह एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा
पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान, बने रहो
अपने लोगों के हृदय की वेदना
मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं
हार मानूंगा नहीं...
जय झारखण्ड!"
यह पोस्ट तो हेमन्त सोरेन का था.लेकिन इसके बाद एक एक कर सोशल साइट पर कई बड़े दिग्गज नेता भाजपा पर सवाल उठाते दिखे.राहुल गांधी से लेकर मलिकार्जुन खरगे ने साफ लिखा है कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
राहुल गांधी ने लिखा " ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं।
खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।"
यह साफ है विपक्ष में एक आक्रोश है.क्योंकि एक सिटिंग मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई है.संभवत जब यहां नई सरकार का गठन हो जाएगा तो यह आक्रोश सड़क पर भी दिख सकता है.दरअसल हेमन्त सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी को देर शाम पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.