टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जब से कोरोना ने दस्तक दी है तब से कोरोना से जुड़ी अलग-अलग वेरिएन्ट भी निकल कर सामने आ रहे हैं. लोग एक से बचने की कोशिश करते तो दूसरा कुछ सामने आ जाता है. कोरोना महामारी के बाद देश में अब H3N2 नामक बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है, एक तरह झारखंड में देश बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है वही दूसरी तरफ इस नए वेरिएन्ट का भी काल मंडराने लगा है. इस बीमारी ने अब झारखंड में भी एंट्री ले ली है. अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है. वैज्ञानिकों की मानें तो इस बीमारी को लेकर अभी से सतर्क नहीं किया गया तो ये आगे चलकर खतरा बढ़ा सकती है. इस बीमारी के लक्षण की बात करें तो इसके एफेक्टस कोरोना से मिलता-जुलता बताया जा रहा है.
‘इंफ्लुएंजा ए’ का सब-वेरिएंट H3N2
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों ने कहा था कि भारत में पिछले दो-तीन महीने से लगातार खांसी और बुखार की समस्या बढ़ रही है. किसी-किसी मामले में बुखार के साथ खांसी होने का कारण ‘इन्फ्लुएंजा ए’ का उपस्वरूप ‘एच3एन2’ है. आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने से व्यापक रूप से व्याप्त एच3एन2 अन्य उपस्वरूपों की तुलना में रोगी के अस्पताल में भर्ती होने का बड़ा कारण है.