टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-सुप्रिया सुले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद, तरह-तरह के बयान के साथ वंशवाद की राजनीति की भी बात सामने आ रही है. मराठा क्षत्रप शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शरद और प्रतिभा पवार की बेटी होने पर गर्व है. वह भाई-भतीजावाद और वंशवाद की राजनीति से कभी नहीं भागेंगी.
सुप्रिया ने कहा कि हम वंशवाद की राजनीति के बारे में बात करते हुए प्रदर्शन के बारे में बात क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि मेरे संसद के प्रदर्शन को देखें, तब उनकी काबिलियत का पता लग सकेगा. अब संसद मेरे पिता, चाचा या मेरी मां द्वारा नहीं चलाई जाती है.
सुप्रिया ने जोर देकर ये कहा कि अगर लोकसभा में प्रदर्शन की बात आएगी तो वे चार्ट के शीर्ष पर मिलूंगी. यह कोई वंशवाद की राजनीति नहीं है.यह योग्यता पर आधारित है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के लिए दो कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव किया. जिसमे अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और प्रफ्फुल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष पार्टी का चुना.