धनबाद(DHANBAD): उत्तरप्रदेश की एटीएस को देख कर झारखंड एटीएस भी रेस हो गई है.कयास लगाए जा रहे है कि अमन श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद क्या प्रिंस खान की बारी है. यह सवाल कोयलांचल में पिछले 24 घंटों से तैर रहा है. मंगलवार को जैसे ही सूचना मिली कि अमन श्रीवास्तव को मुंबई से पकड़ लिया गया है, कोयलांचल में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कुर्की जब्ती के बावजूद प्रिंस खान पुलिस के सामने नहीं आ रहा है .वह विदेश भाग गया है. उसके खिलाफ कोर्ट ने लाल वारंट यानी स्थाई वारंट जारी किया है. वह नन्हे हमलाकांड के बाद से ही फरार चल रहा है. यह हमला कांड 24 नवंबर 2021 को किया गया था. झारखंड एटीएस की जांच में पता चला है कि वह दुबई में बैठकर धनबाद में गैंग ऑपरेट कर रहा है. धनबाद पुलिस के साथ एटीएस, सीआईडी, स्पेशल ब्रांच की टीम प्रिंस खान की तलाश में जुटी है. उसका पासपोर्ट सीआईडी ने रद्द करा दिया है. सीबीआई ने इंटरपोल को उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा है.
इधर ,गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान मंगलवार की शाम दुर्गापुर मिशन अस्पताल से धनबाद अपने घर पहुंच गया है. 3 मई को आरा मोड़ शिव मंदिर ग्राउंड के पास अपराधियों ने फहीम खान के बड़े बेटे इकबाल और उसके साथी पर हमला बोल दिया था. इस घटना में एक को तो जान गवानी पड़ी जबकि इकबाल को गंभीर हालत में दुर्गापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से स्वस्थ होकर मंगलवार को वह अपने घर वापस वासेपुर लौटा है. इकबाल के भाई के बयान पर इस हमला कांड में प्रिंस खान उसके भाइयों समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अब तक इकबाल का बयान पुलिस नहीं ले पाई है. हो सकता है कि बयान लेने के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो.गैंगस्टर प्रिंस खान लगातार फायरिंग गैंग को धनबाद कोयलांचल में ऑपरेट कर रहा है,इस कारण उसके खिलाफ मुकदमों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो