रांची(RANCHI): झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में तीन दिनों तक रहेंगे.झारखंड के राजनीतिक माहौल के मद्देनजर उनकी यह यात्रा महत्वपूर्ण समझी जा रही है. इधर भाजपा ने राज्य की हेमंत सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है और यह हमला धीरे-धीरे तेज हो रहा है. राज भवन जाकर भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, क्योंकि मुख्यमंत्री कानून की अवहेलना कर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर नहीं जा रहे हैं. 6 बार समन जारी किया जा चुका है. इससे लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है.
दिल्ली में क्या कुछ निश्चित है जानिए
वैसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिल्ली में 23 दिसंबर तक रहेंगे.इस दौरान पार्टी की एक राष्ट्रीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देश के सभी प्रांत के अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और प्रभारी की बैठक बुलाई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. 22 और 23 दिसंबर को यह बैठक होनी है.
झारखंड के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी
बाबूलाल मरांडी के दिल्ली प्रवास के दौरान झारखंड की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा होगी. झारखंड में वर्तमान हालात जिस प्रकार के हैं उन पर पार्टी के आला नेताओं से सलाह मशविरा किया जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भाजपा आरोप लगाती रही है कि वे कानून की अवहेलना कर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा भेजे गए समन पर नहीं जा रहे हैं और गाहेबगाहे कानून को चुनौती दे रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज भवन जाकर राज्यपाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध कर आया है. राजनीतिक समझ रखने वाले लोगों का कहना है कि जल्द ही झारखंड में राजनीतिक प्लेटफार्म पर कुछ नया होने जा रहा है.