देवघर (DEOGHAR): देवघर जिला प्रशासन के लिए यह वर्ष भी 2019 जैसा चुनौतियों भरा और परेशानी वाला वर्ष गुजर रहा है.शुरू में वजट के अनुसार कार्यो को करवाने में गुजर गया.इसके लिए जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में लग गया.लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब प्रशासन श्रावणी मेला की तैयारियों में जुट गया है.श्रावणी मेला के समाप्ति के बाद फिर से जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव में लग जाएगी.देवघर में लगने वाला सबसे बड़ा श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए नगर निगम की भी भूमिका अहम हो जाती है.जिला प्रशासन के साथ साथ नगर निगम ने भी अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.कुल मिलाकर इस साल जिला के अधिकारी, पदाधिकारी को सालों भर चैन नहीं है.
इस बार भी गंगोट मिट्टी बिछेगा कांवरिया पथ पर
लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है.अब जिला प्रशासन मासव्यापी लगने वाले श्रावणी मेला की तैयारियों में जुट गई है.उपायुक्त विशाल सागर द्वारा श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं पर विभागवार किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की जा रही है.साथ ही साथ विभाग वार प्रस्तावित बजट पर चर्चा करते हुए शेष बचे विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करते हुए ससमय उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया है.उपायुक्त विशाल सागर ने पथ निर्माण विभाग द्वारा कांवरिया पथ में गंगा की मिट्टी बिछाये जाने के अलावा, देवघर कॉलेज रोड, बमबम बाबा पथ, बीएड कॉलेज से बरमसिया चौक रोड सहित मंदिर के आसपास की सड़कों का सौंदर्यीकरण करने का निर्देश देते हुए पीएचइडी विभाग को कांवरिया पथ में शौचालय व पानी की सुविधा के साथ-साथ कांवरिया रूट लाइनिंग में पानी की सुविधा के लिए कार्ययोजना एवं देवघर नगर निगम को भी अपने स्तर से पूरी तैयारी ससमय करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, भवन प्रमंडल, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को निदेशित किया कि निर्धारित टाइमलाईन के अन्तर्गत आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर ले ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या समस्याओं का सामना न करना पड़े.
होती है नगर निगम की अहम जिम्मेदारी
राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन में नगर निगम की अहम भूमिका होती है.कांवरिया पथ पार करने के बाद नगर निगम शुरू हो जाता है.बाबा मंदिर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आता है.ऐसे में नगर निगम द्वारा पेयजल, शौचालय, स्वच्छता को लेकर अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी शुरु कर दी गई है.नगर निगम आयुक्त नागेंद्र प्रसाद ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को सबसे पहले शिवराम झा चौक से तिवारी चौक,बीएड कॉलेज होते हुए नंदन पहाड़ तक नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधा को और बेहतर कैसे हो इसके लिए क्षेत्र भ्रमण करते हुए कार्य योजना बनाने और उसको अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया गया है.गर्मी को देखते हुए कावरिया पथ पर सड़क को ठंडा रखने हेतु जल छिड़काव की भी व्यवस्था नगर निगम द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा.
श्रावणी मेला के बाद विधानसभा चुनाव में लग जायेगा प्रशासन
राजकीय श्रावणी मेला को सफल बनाना प्रशासन के लिए चुनौतियों भरा रहता है.मासव्यापी मेला में प्रतिदिन देश विदेश से लाखों श्रद्धालु अनवरत देवघर आते है.इनकी सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराना चुनौती भरा रहता है.श्रावणी मेला के बाद जिला प्रशासन का पूरा कुनबा विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएगा.देवघर जिला में साढ़े तीन विधानसभा पड़ता है.देवघर,मधुपुर, सारठ के बाद दुमका जिला का जरमुंडी विधानसभा का आधा क्षेत्र देवघर जिला में पड़ता है.ऐसे में सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती भरा होता है.अभी तक तो जिला प्रशासन के लिए यह वर्ष अच्छा ही बीता है अब आगे कैसा रहेगा जाने बाबा बैद्यनाथ.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा