Tnp desk:- झारखंड में इन दिनों आदम सेना आहिस्ते-आहिस्ते खौफ का पर्याय बनता जा रहा है. हालांकि, इसके पांव अभी ज्यादा नहीं पसरे हैं. बल्कि राज्य का रामगढ़ जिले में इन दिनों मुस्लिम महिलाएं खौफ के साये में जी रही है. आदम सेना पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मुस्लिम महिलाओं को जबरन बुर्का पहनाने के लिए दबाव डालते हैं. शरिया कानून से चलने के लिए जोर डाला जाता है और उसकी आड़ में घर में घुसकर मुस्लिम महिलाओं से छेड़खानी की जाती है.
शरिया कानून थोपना चाहता है आदम सेना
सोशल मीडिया में जो सामने आ रहा है कि इसके मुताबिक आदम सेना का मकसद शरिया कानून का प्रचार करना और इसे लागू करना है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो आदम सेना के लोग मुस्लिम युवतियों को हिन्दू पुरुषो से बात नहीं करने और बुर्का पहनने के लिए दबाव डालते हैं. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हैं. ऐसा आरोप है कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाएगी, तो मुस्लिम युवतियों को रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
बताया जा रहा है कि रजरप्पा थाने में अर्जी देकर मुस्लिम युवती ने आदम सेना से बचाने की गुहार लगायी है. दूसरी तरफ पुलिस इसे जमीन विवाद का मामला बताया है. शिकायत दर्ज करने वाली युवती का आरोप है कि गांव के ही साबिर अली नाम के शख्स ने उसके साथ दिसंबर 2023 में दुष्कर्म की कोशिश की थी. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने शोर किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
आखिर आदम सेना है क्या ?
आदम सेना का खौफ के पीछे मीडिया रिपोर्टस और सोशल मीडिया के अनुसार . यह संगठन मुस्लिम महिलाओं पर शरिया कानून थोपना चाहता है . इसके साथ ही मुसलमानों के खिलाफ होने वाली हिंसा का प्रतिरोध करता है. यह संगठन समाज के लोगों को जगाने का दावा करता है. सोशल मीडिया पर इसके कई तरह के लोगो दिख रहे हैं. लेकिन, सभी में एक समानता है यह है कि इसमे एक दहाड़ता हुआ शेर दिखाई पड़ रहा है और तिरंगे को भी जगह दी गई है.
भाजपा चंपाई सोरेन सरकार पर हमलावर
झारखंड भाजपा इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मौजूदा चंपाई सोरेन सरकार से इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अपने एक्स एकाउंट पर बाबूलाल ने लिखा है कि झारखंड में पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे मुस्लिम महिलाओं पर जबरन शरिया कानून थोपने का काम चल रहा है. आदम सेना नामक गिरोह बनाकर कुछ असामाजित तत्व मुस्लिम महिलाओं को हिन्दुओं से बातचीत नहीं करने का दबाव बनाते हुए घरों में घुसकर छेड़खानी कर रहे हैं. उन्होंने चंपाई सोरेन पर तंज कसते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री जी वोट बैंक के लालच में आदम सेना जैसे गिरोह का संरक्षण देने की बजाए इनके नापाक मंसूबे को कुचलने का काम करें.