धनबाद(DHANBAD) : शुक्रवार को धनबाद मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता सांसद पशुपति नाथ सिंह ने की. सभी सांसदों ने जनहित से जुड़े मुद्दे और रेल के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझावों को रखा. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित मुख्यालय और मंडल के अधिकारीग उपस्थित थे. आज की इस बैठक में पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, गिरिडीह के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी तथा राज्य सभा के सांसद अजय प्रताप सिंह, राम शकल और आदित्य प्रसाद उपस्थित थे. इनके अलावा राज्य सभा के सांसद दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि विधायक राज सिन्हा, गया के सांसद विजय कुमार के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चन्द्र भूषण प्रसाद, सहित अन्य मौजूद थे. सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की रेल समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया.
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस और स्वर्ण रेखा का इंटरलिंकिंग सही नहीं
धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने गंगा दामोदर एक्सप्रेस और स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस के इंटरलिंकिंग के प्रयास को गलत बताया. उन्होंने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि कड़े संघर्ष के बाद धनबाद के लोगों को गंगा दामोदर एक्सप्रेस मिली है. इसे छेड़छाड़ नहीं करने का उन्होंने रेल अधिकारियों से अनुरोध किया है. इसके साथ ही साउथ साइड के दुकानदारों के मामले को भी उन्होंने रखा. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 15 नवंबर को ही रेल अधिकारी दुकान खाली कराने पहुंचे थे लेकिन इसका उन्होंने कड़ा प्रतिवाद किया. कहा कि आज झारखंड का स्थापना दिवस है और आप लोग दुकानदारों को हटाने पहुंचे है. यह सही नहीं है. 18 तारीख के बैठक में कुछ निर्णय होगा, उसके बाद कुछ किया जाएगा. आज सांसद ने कहा कि रेल अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उन्हें कोई वैकल्पिक जगह दिया जाए, तभी हटाया जाये. इसी तरह विधायक राज सिन्हा ने ट्रेनों की मांग की. वह राजसभा सांसद दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद