चतरा (CHATRA): दीपावली के दौरान घर पुताई के लिये मिटी लाने जंगल गई तीन बच्चियों का चाल धंसने से मिट्टी में दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी. यह मामला अब सियासी रूप लेने लगा है. पूर्व खेल मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी के प्रतापपुर दौरे के बाद पीड़ित परिवार के सहयोग को ले सियासत तेज हो गई है. भाजपा नेता के दौरे के बाद चतरा विधायक सह श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की नींद टूटी. आनन-फानन में घटना के करीब 20 दिन बाद वे हैलीकॉप्टर से पीड़ित परिवार का दर्द बांटने प्रतापपुर के बिलासपुर गांव पहुंचे. यहां पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा. मृतक के आश्रितों को श्रम विभाग के विवेका अनुदान योजना के तहत 50-50 हजार रुपया आर्थिक सहयोग देने का भी घोषणा किया.
निजी तौर पर आर्थिक सहयोग का भरोसा
मंत्री ने झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर मृतक के आश्रितों को सहायता राशि का चेक सौंपने का वादा किया. साथ ही निजी तौर पर भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया. गौरतलब है कि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने दो दिन पूर्व ही प्रतापपुर का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. जिसके बाद सूचना मिलते ही चतरा विधायक सह मंत्री भी रविवार को पहुंचे थे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह, चतरा