धनबाद(DHANBAD) गोविंदपुर के परासी गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. परासी गांव के मधुर मंडल अपने दो मंजिला घर में फैक्ट्री लगाकर मिलावटी शराब बना रहा था. छापेमारी में भारी मात्रा में मिलावटी अंग्रेजी शराब और निर्माण से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है. टीम जब पहुंची उसके पहले ही वह फरार हो गया था. ऐसा लगता है कि छापेमारी की सूचना उसे पहले ही मिल गई थी. छापेमारी दल की मानें तो उनके पहुंचने के पहले ही बहुत सारी चीजें हटा ली गई थी.
लीक हो गई थी छापेमारी की सूचना
सूचना यह भी है कि उपयोग में लाई जा रही मशीनें और निर्मित शराब की कई खेप वहां से हटा ली गई थी. धनबाद में मिलावटी शराब बनाने का धंधा खूब चलता है. उत्पाद विभाग अगर लगातार छापामारी करें तो रोज खुलासे होंगे. होली के पहले भी छापेमारी की गई थी. उत्पाद विभाग को सफलता भी मिली थी और आज फिर छापेमारी में विभाग को सफलता मिली है. यहां निर्मित शराब की लोकल मार्केटिंग तो की ही जाती है. बिहार भी शराब भेजी जाती है. अक्सर खुलासे होते रहते हैं कि वाहन में अलग ढंग से छिपाकर शराब बिहार ले जाई जा रही है, जिसे पुलिस या उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह