धनबाद(DHANBAD) : प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग पवन कुमार ने आगामी झारखंड विधानसभा निर्वाचन-2024 के निमित झारखंड व पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के साथ शनिवार को मैथन के चेयरमैंन गेस्ट हाउस में समीक्षात्मक बैठक की. दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि झारखंड से लगने वाले सीमा धनबाद,बोकारो एव रामगढ़ के सभी सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई जाए और हर गतिविधियों पर नजर राखी जाए.
साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत सीमा पर चेक नाका पर हथियार, शराब नगद सहित गैरकानूनी वस्तुओं पर विशेष चौकसी रखी जाए. साथ हीं उन्होंने होटल ,ढाबा पर भी विशेष नजर रखने के लिए दोनों राज्य के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा सके. बंगाल प्रशासन को भी निर्देशित किया गया कि सीमा पर लगने वाले मिरर चेकपोस्ट को और भी सक्रिय बनाएँ ताकि हमारी जांच में अगर कुछ छूट गई है, तो बंगाल में उसे ट्रेस किया जा सके.
मौके पर डीआईजी बोकारो रेंज सुरेंद्र कुमार झा, धनबाद उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,बोकारो उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन , डीआईजी सीआरपीएफ बोककरो रेंज ब्रजेश सिंह, बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसीपी कुलटी एस के जावेद हुसैन, डीडीसी सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, कमांडेंट सीआरपीएफ राजीव रंजन, एसडीओ रघुनाथपुर, एसडीपीओ रघुनाथपुर, समेत पश्चिम बंगाल के सभी सीमावर्ती क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो