गुमला(GUMLA): गुमला जिला के विभिन्न इलाकों में बारिस शुरू होने के साथ ही कई तरह की समस्या खड़ी हो जाती है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जैसे ही हल्की बारिश शुरू हो जाती है जिला मुख्यालय के कई स्थानों पर जल जमाव हो जाता है. अगर शहर की स्थिति की बात करें तो शहर का वीआईपी एरिया के रूप में चिन्हित डीएसपी रोड में तीन फीट तक पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कत होती है. इसको लेकर लोगो का कहना है कि कई वर्षों से लोग इस समस्या को देख रहे है लेकिन हर वर्ष आश्वासन देने वाला प्रशासन इस समस्या का आज तक समाधान नहीं करवा पाया है.
शहरी क्षेत्रों का हाल और खराब
शहरी क्षेत्र की स्तिथि ऐसी है तो ग्रामीण क्षेत्रो का क्या हाल होगा इसका अंदाज लगाया जा सकता है स्थानीय लोगो की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को विकास के नाम पर आज़ादी के बाद से ही केवल धोखा दिया जा रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता अनिरुद्ध चौबे की मानें तो गांव की स्थिति को देखकर लगता है कि सरकार केवल कहती है कि गांव में ही देश की आत्मा रहती है, लेकिन उसको लेकर कभी गंभीर नजर नहीं आती है. वही स्थानीय व्यक्ति संदीप प्रसाद की माने तो गांव में बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली पानी स्वस्थ सड़क की समस्या देखने को मिलती है, लेकिन उन समस्याओ से किसी को कोई लेना देना नहीं है सभी को केवल अपनी चिंता है प्रशासनिक पदाधिकारी भी केवल पद पर बैठकर समय काट रहे है लोगों की समस्या की तनिक भी उन्हें चिंता नहीं है.
अधकारियों को दिए गए निर्देश
वहीं इन मामलों पर जब जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी डीसी कर्ण सत्यार्थी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक की समस्या को लेकर जिम्मेवार पदाधिकारियो को दिशा निर्देश दे दी गयी है उसका जल्द समाधान कर लिया जाएग.
रिपोर्ट सुशील कुमार सिंह