रांची (RANCHI) : दिवाली को लेकर रांची में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रांची प्रशासन ने दिवाली के त्यौहार पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. दिवाली के अवसर पर पटाखों के कारण यदि कोई अप्रिय घटना या आगजनी की स्थिति उत्पन्न होती है, तो प्रशासन ने नागरिकों के लिए विशेष संपर्क नंबर जारी किए हैं.
डायल 100 और डायल 112 पर भी दे सकते है आग लगने की सूचना
बता दें कि शहर के प्रमुख चौराहों और पटाखा दुकानों पर फोकस करते हुए दमकल की गाड़ियां पहले से ही तैनात कर दी गई हैं. छोटी-बड़ी दमकल गाड़ियों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी तैयार रखे गए हैं. राजधानी के चारों फायर स्टेशनों के अलावा कुल 12 जगहों पर दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं. दमकल विभाग ने आपात स्थिति में आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों का भी इंतजाम कर लिया है. वहीं आग लगने की स्थिति में आप डायल 100 और डायल 112 पर सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा फायर स्टेशन के भी इमरजेंसी नंबर जारी किए गए है.
आपातकालीन संपर्क नंबर
डोरंडा फायर स्टेशन: 9304953404
पिस्का मोर फायर स्टेशन: 9304953405
धुर्वा फायर स्टेशन: 9304953408
ऑड्रे हाउस फायर स्टेशन: 9304953406