गिरीडीह(GIRIDIH):डुमरी उपचुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शनिवार की देर रात डुमरी प्रखंड के कई नामी ग्रामीण होटलो में छापेमारी की गई. जिसमे इसरी बाजार स्थित तृषा होटल सहित कई छोटे-छोटे होटल शामिल है .बताया जाता है कि प्रशासन को ये भनक लगी थी कि डुमरी और इसरी बाजार के कई होटलों में रुके नेताओं की ओर से पैसों की बंदर बाट और चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है.
डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट
जिसको लेकर प्रशासनिक टीम और छापेमार दलों की ओर से देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया, हालांकि इस अभियान में प्रशासन को कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला, अर्थात जिन-जिन होटलों में छापेमारी की गई थी, उन होटलों में किसी प्रकार का नगद राशि नहीं मिली.इधर छापेमारी की कार्रवाई से बीजेपी और आजसू के नेताओं में प्रशासन के प्रति गुस्सा व्याप्त है, और राज्य सरकार को भी इन पार्टी के नेताओं की ओर से कई आरोप लगाए जा रहे हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से समझाने बुझाने पर फिलहाल मामला शांत है.
जानें शनिवार की देर रात किन-किन होटलों में पड़ा छापा
बताते चले कि ईसरी बाजार स्थित तृषा नामक होटल में बीजेपी के कई नेताओं सहित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ठहरे हुए हैं. जब छापेमारी टीम ने उनके रूम को खुलवाया, तब आदित्य साहू सोए हुए थे, और अन्य कमरों में भी लोग विश्राम कर रहे थे. छापेमारी दलों के साथ पुलिस को कमरे के बाहर देख एक मिनट के लिए लोग हकेबके रह गए. लेकिन पुलिस की जांच करने पर वहां किसी प्रकार का लेनदेन और नगदी बारामदी नहीं हुई. वहीं डुमरी मोड़ स्थित स्पॉटलाइट नामक होटल, होटल गांव, सहित कई होटलो में छापेमारी से एक तरफ नेताओ में खलबली है तो दूसरे तरफ रोष भी है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार