DEOGHAR: चार वाहनों से लगभग 110 बोरा खोवा जब्त, श्रावणी मेला को देखते हुए प्रशासन चला रहा अभियान


देवघर(DEOGHAR): आर मित्रा स्कूल के समीप भारी पैमाने पर मिलावटी खोवा को जब्त किया गया है. 60 किलो प्रति पैकेट के हिसाब से लगभग 110 बोरा खोवा को चार वाहनों से जब्त किया गया है. जब्त खोवा से पेड़ा बनाया जाना था. लेकिन, उससे पहले प्रशासन ने मिलावट करने वालों के मनसूबे पर पानी फेर दिया. जब्त खोवा को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. वहीं जब्त वाहन को नगर थाना ले जाया गया. जिला प्रशासन के इस अभियान से मिलावट करने वालों के बीच हड़कंप है. अब देखना होगा कि मिलावट के खिलाफ चलाया गया अभियान कब तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:
राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मामले को लेकर पेंडुलम बना JMM, जाएं तो जाएं कहाँ
श्रावणी मेला के दौरान मिलावटी सामानों की बिक्री धड़ल्ले से की जाती रही है. जिसकी शिकायत प्रशासन को भी की जाती है. लेकिन इस बार दो साल बाद लगने वाले श्रावणी मेला में जिला प्रशासन स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. इसी कड़ी में डीसी मंजूनाथ भजंत्री को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ अभिजीत सिन्हा द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी भी शामिल रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+