जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद पार्किंग एरिया में व्यापार को लेकर एक बड़ी कारवाई की गई है. जिला के नोटिफाइड एरिया कमीटी के पदाधिकारी रेस में दिख रहे है और प्रशासन की कार्रवाई उन पर तेज हो गई है. इस कारवाई के तहत अवैध रूप से पार्किंग में चल रहे दुकानों को बंद कराया गया. अब तक दो दर्जन से भी ज्यादा होटल और मॉल के पार्किंग में चल रहे दुकान को हटा दिया गया है.
दुकानदारों के साथ धक्का-मुक्की
इस कार्रवाई में होटल स्मिता के मालिक ने प्रशासन पर 24 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है. होटल के मालिक का कहना है कि प्रशासन ने पार्किंग के नाम पर 24 लाख रुपए लिए है, लेकिन अब कार्रवाई कर रहे है इतना ही नहीं जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के साथ होटल संचालक और दुकानदारों ने धक्का-मुक्की भी की गई हालांकि फोर्स के आने के बाद मामला शांत हो गया ,नोटिफाइड एरिया ने 10 दिन का समय होटल संचालक और दुकानदारों को दिया है. अगर 10 दिन में पार्किंग खाली नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा