पलामू (PALAMU) : जपला पुलिस ने सोमवार को जपला रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक साइबर कैफे में छापेमारी कर दुकान संचालक रंजित कुमार गुप्ता को अवैध तरीके से रेलवे टिकट बिक्रि करने के आरोप में गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई आरपीएफ जपला पोस्ट के निरीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में की गई.
व्यक्तिगत यूजर आईडी से काटा हजारों रूपए के फॉड टिकट
ऑनलाइन जोन दुकान में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान संचालक रंजित कुमार गुप्ता के लैपटॉप की जांच की. जांच के दौरान आईआरसीटीसी एजेंट आईडी के अलावा व्यक्तिगत चार अन्य यूजर आईडी को टिकट के लिए इस्तेमाल किया गया पाया. जो गैर कानूनी है. जानकारी के अनुसार दुकान संचालक ने पहले भी व्यक्तिगण यूजर आईडी से 184 टिकट काटे थे. जिनका मूल्य लगभग 99 हजार रूपए माना जा रहा है. जब्ती सूची में सभी टिकटों के पीएनआर को अंकित किया गया है.
छापामारी के दौरान मिले अवैध टिकट बिक्री के सबूत
छापामारी के दौरान गलत ढंग से रेलवे टिकट की बिक्री करने के पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद गुप्ता ऑनलाइन जोन के संचालक रंजित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि रंजित कुमार गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 184/2022 दर्ज कर धारा 143 रेल अधिनियम दर्ज कर जेल भेज दिया गया. बताया कि व्यक्तिगत यूजर आईडी से कटा गया टिकट का व्यवपार करना रेल अधिनियम के तहत अपराध है. अभियान में उप निरीक्षक निशांत कुमार, आरक्षी विजय कुमार सिंह, पवनेश कुमार सिंह शामिल थे.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू