देवघर (DEOGHAR): बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने एक दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सीधे बाबा मंदिर पहुंचे जहां वे विधि विधान से बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. इससे पहले मंदिर पहुंचने पर उनका तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया. उनके तीर्थ पुरोहित ने पहले संकल्प कराया फिर गर्भ गृह ले जाकर विशेष पूजा अर्चना और जलाभिषेक कराया.एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे साथ रहे. दरअसल निशिकांत दुबे के आग्रह पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देवघर आए थे.
लोगों का साथ मिला तो बहुत जल्द भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा
देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री देवघर कॉलेज मैदान पहुंचे. जहां आयोजित संत सम्मेलन में उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान वाला प्रवचन दिया. मंच पर पहुंचते ही धीरेंद्र शास्त्री ने बालाजी का पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की. उसके बाद साधु जी सीताराम अरे पागलों सीताराम देवघर के पागलों कैसे हो जैसे ही बोला उपस्थित लोगों द्वारा अपार समर्थन औऱ अभिनंदन किया गया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ का बुलावा आया और हम आ गए .बाबा भी यही चाहते थे उनके परम शिष्य का झारखंड में पहला आगमन देवघर में ही हो इसलिए झारखंड में कई सभाएं उनकी रद्द हुईं.धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि मंदिर पहुंचने पर ऐसे लोग उतावले हो रहे थे मानो राम के बंदर हो सभी.इन्होंने कहा किझारखंड में सनातन का झंडा गड़ेगा, जो लोग रोकेंगे बालाजी उनकी खटिया खड़ी कर देंगे.धर्म विरोधी को छोड़ा नहीं जाएगा बालाजी के आशीर्वाद से बहुत जल्द भारत में हिंदू एकता कायम होगी और भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा.भरी मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने एक स्वर में कहा कि सनातनी बानो और सनातन का झंडा अपने घर पर लगाओ भारत में हिंदू एकता कायम रखो पूरे भारत के हिंदुत्व को जगाना है. इसलिए पागलों यानी जनता का साथ मिले तो भारत को हिंदू राष्ट्र होने से कोई रोक नहीं सकता. अपने प्रवचन के दौरान राम और भोलेनाथ का गुणगान किया. बैद्यनाथ के स्थापना और कथा पर चर्चा की.इन्होंने कहा कि राम और शंकर दोनों एक ही है लेकिन नाम अलग-अलग है. इन्होंने सभी सनातन धर्म वाले को माथे में टीका लगाने का और झंडा घर में लगाने का आग्रह किया है. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भोलेनाथ के 12 श्रृंगार पर भी विस्तृत चर्चा की गई है.
राजनीतिक दृष्टिकोण से भी इसे देखा जा रहा है
संभवत कल लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. इससे पूर्व देवघर में बागेश्वर धाम महाराज की प्रवचन को लोग राजनीतिक दृष्टि कौन से भी देख रहे हैं. लोगों का मानना है की प्रवचन में हिंदुत्व और सनातन सनातनी पर विशेष जोर दिया है जो एक तरह से राजनीति है. दूसरी ओर इन्होंने आम लोगों से एक बार फिर से अपना आशीर्वाद भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे को देने का अपील किया है.धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर निशिकांत दुबे को आपलोगों का आशीर्वाद मिला तो देवघर कॉलेज के इसी स्थान पर 7 दिन का भागवत कथा करेंगे और दिव्य दरबार लगाकर अर्जी भी सुनेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार,झारखंड ही नहीं बंगाल से भी धीरेंद्र शास्त्री को देखने और सुनने वाले हजारों हजार की संख्या में लोग आए थे. लास्ट में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो भी समस्या लोगों की है वह बालाजी की समस्या है ऐसे में सभी लोगों को बालाजी का दर्शन करने बागेश्वर धाम बुलाया है और सभी को सप्ताह में एक दिन बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने का आग्रह किया है.इससे पूर्व स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उनका स्वागत किया गया.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा