रांची(RANCHI): सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस स्वर्गीय युसूफ इकबाल की जमीन को माफिया तत्व हड़पना चाहते थे. इस मामले का हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था.रांची के एसएसपी और गृह विभाग से इस पर रिपोर्ट मांगी थी.
हाई कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद रांची पुलिस की नींद खुली थी. फिर मामला दर्ज किया गया. रिटायर्ड स्वर्गीय जस्टिस की जमीन के बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया गया था. लोअर बाजार थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
कैसे पकड़ाया आरोपी, जानिए
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी पप्पू गद्दी और अली हुसैन उर्फ सामू को गिरफ्तार कर लिया है. ये फरार चल रहे थे.पुलिस ने उनके हिंदी पीढ़ी स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाए था. आरोपियों के घर पर ढोल नगाड़ा बजा कर तत्काल सरेंडर करने का दबाव बनाया. आखिरकार पप्पू गद्दी और और अली हुसैन उर्फ सामू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पुलिस को यह गुप्त जानकारी मिली थी कि ये दोनों आरोपी जमशेदपुर में हैं. एक अन्य आरोपी शाहनवाज अभी पकड़ से बाहर है.हाईकोर्ट ने इस पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए टिप्पणी की थी कि दिन के उजाले में शहर के मध्य में भूमि माफिया के द्वारा जमीन पर इस तरह कब्जा करना गंभीर मामला है.