रांची(RANCHI): - दुर्गा पूजा का माहौल बना हुआ है.साल भर का पूजा और लोगों का उत्साह के साथ इंतजार किया जाता है. पूजा के दौरान राजधानी रांची में छेड़खानी करने वाले और छिनतई करने वाले अपराधियों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. राज्य सरकार के स्तर से रांची पुलिस और अन्य जिलों की पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं. दुर्गा पूजा को लेकर मुख्य सचिव एल ख्यांगते और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता का संयुक्त आदेश जारी हुआ है. इसी आदेश के तहत रांची पुलिस ने इंतजाम किया है.
जानिए सरकार का क्या आदेश है दुर्गा पूजा के लिए
रांची समेत पूरे प्रदेश में विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.लगभग पांच हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं.रांची पुलिस के साथ शक्ति कमांडो की तैनाती की गई है.महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह शक्ति कमांडो की तैनाती की गई है. सभी पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में शक्ति कमांडो गश्त करेगा और मनचलों पर नजर रखेगा.
डीआईजी अनूप बिरथरे ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि न सिर्फ शक्ति कमांडो, बल्कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ महिला थाना प्रभारियों को भी दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट मोड में रखा गया है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में डायल 112 के माध्यम से कई शिकायतें आ रही हैं.
पुलिस को आदेश दिया गया है कि बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण इलाकों से मेला देखने के लिए लोग रांची शहर आते हैं. इसलिए गश्त की व्यवस्था होनी चाहिए. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पंडाल के अंदर की व्यवस्था अच्छी रखने का निर्देश दिया गया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दुर्गा पूजा आयोजन समिति से सहयोग देने को कहा गया है.