रांची (RANCHI): शराब घोटाले की जांच में जुटी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को एक बार फिर बड़ी अनुमति मिली है. एसीबी अब हजारीबाग जेल में बंद विनय सिंह से दो दिनों तक विस्तृत पूछताछ कर सकेगी. गुरुवार को रांची एसीबी कोर्ट ने एजेंसी के आवेदन पर सुनवाई की और दो दिन की अनुमति देते हुए आदेश जारी किया. इसके बाद एसीबी की टीम लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार, हजारीबाग में जाकर उनसे बयान दर्ज करेगी.
एसीबी ने कोर्ट से तीन दिन की पूछताछ की अनुमति मांगी थी, ताकि शराब घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की जा सके. हालांकि कोर्ट ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केवल दो दिन का समय दिया है. तय कार्यक्रम के अनुसार एसीबी टीम अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को पूछताछ करेगी.
गौरतलब है कि विनय सिंह इस समय भ्रष्टाचार और शराब घोटाले से जुड़े कई मामलों में जेल में बंद हैं. एसीबी इससे पहले भी शराब घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ कर चुकी है, लेकिन उस दौरान उन्हें उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिला था. अधिकारी बताते हैं कि कई अहम सवालों के जवाब अधूरे रह गए थे, जिसके कारण जांच की दिशा आगे नहीं बढ़ पा रही थी. इसी वजह से एक बार फिर उनसे पूछताछ की जरूरत महसूस हुई है.
एसीबी सूत्रों के अनुसार, इस बार की पूछताछ में उन वित्तीय लेनदेन, कथित तौर पर जुड़े अन्य लोगों के नाम और घोटाले की पूरी श्रृंखला के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी. जांच एजेंसी को उम्मीद है कि इस बार पूछताछ से मामले में नई कड़ियां सामने आएंगी और जांच को गति मिलेगी.
