रांची (RANCHI) : बुधवार की सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने जमीन घोटाला मामले में छापेमारी शुरू की. हजारीबाग के एसडीओ शैलेश सिन्हा और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि रांची के बड़गाईं से जुड़े मामले में यह छापेमारी हो रही है.
एंटी करप्शन ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार हजारीबाग के सदर मंडल पदाधिकारी यानी एसडीओ शैलेश सिन्हा, उनके पैतृक आवास गिरिडीह में गिरिडीह के शास्त्री नगर में शैलेश सिन्हा के पिता और भाई रहते हैं. उनके पिता भी रिटायर्ड अफसर रह चुके हैं. शैलेश सिन्हा के भाई रिंकू सिन्हा गिरिडीह में मार्बल का कारोबार करते हैं. जानकारी के अनुसार अन्य जगहों पर भी छापेमारी चल रही है. शैलेश सिंह राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं. बड़गाईं अंचल में वे अंचलाधिकारी के रूप में काम किए हैं.