धनबाद (DHANBAD) : रिटायर्ड अमीन साधु शरण पाठक के घर से एक सौ से अधिक जमीन के डीड मिले हैं. इसका खुलासा मंगलवार को एसीबी की छापेमारी के बाद हुआ. एसीबी ने खुलासा किया है कि रिटायर्ड अमीन साधु शरण पाठक ने अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू के नाम से अकूत संपत्ति अर्जित की है. धनबाद जिले के अलग-अलग कोनों के साथ-साथ पैतृक गांव आरा में कई भूखंड खरीद रखे हैं. उन्होंने आरा के साथ-साथ गोविंदपुर, नावाडीह आदि जगहों पर भी जमीन खरीदी हुई है. एसीबी मंगलवार को जब्त दीदी का अध्ययन कर रही है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज
बता दें कि एसीबी ने भू अर्जन घोटाले में 2016 और 2017 में 4 प्राथमिकी दर्ज की थी. एफ आई आर के लपेटे में रिटायर्ड डीएलओ लालमोहन नायक और उदय कांत पाठक के साथ रिटायर्ड अमीन साधु शरण पाठक भी आए थे. करीब तीन अरब के धनबाद रिंग रोड जमीन अधिग्रहण मुआवजा घोटाले में साधु शरण पाठक का भी नाम आया था. एसीबी की जांच में खुलासा हुआ है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से गरीब, कम पढ़े लिखे और एससी-एसटी वर्ग से आने वाले लोगों की जमीन की मुआवजा राशि हड़प ली गई. दूसरे के नाम पर मुआवजा बांट दिया गया. इसी कड़ी में साधु शरण पाठक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज हुआ था. इसी क्रम में मंगलवार को एसीबी की टीम ने छापेमारी की.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद