धनबाद(DHANBAD): धनबाद एसीबी को गुरुवार को फिर एक बड़ी सफलता मिली. धनबाद जिले के तोपचांची अंचल के राजस्व कर्मचारी को घूस लेते दबोचा गया है. गिरफ्तार कर्मचारी का नाम सुशील कुमार सिन्हा बताया गया है. जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में सिंघडीह के किसी व्यक्ति की जमीन गई थी. इस मामले को लेकर घूस की रकम की मांग की गई थी. पीड़ित ने ACB से शिकायत की, उसके बाद आज घेराबंदी कर राजस्व कर्मचारी को घूस लेते पकड़ लिया गया. फिलहाल उसके कार्यालय एवं घर की एसीबी की टीम जांच कर रही है.
तोपचांची अंचल कार्यालय में मच गया था हंगामा
उसके बाद उसे धनबाद लेकर आएगी. घूस लेते धराने के बाद तोपचांची अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. कर्मचारी कार्यालय छोड़कर निकल गए. एसीबी को धनबाद में ताबड़तोड़ सफलता मिल रही है. इसके पहले 10 जून को गोविंदपुर अंचल के बड़ा बाबू परमानंद प्रसाद को एसीबी की टीम ने ₹15000 घूस लेते पकड़ा था. उसके बाद 2 सितंबर को डीसी ऑफिस के अभिलेखागार के बड़ा बाबू कृष्णनेंदु चौधरी को ₹6000 घूस लेते पकड़ा गया था. फिर आज तोपचांची के राजस्व कर्मचारी को घूस लेने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ लिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो