चाईबासा (CHAIBASA): एसीबी की टीम ने शुक्रवार को चाईबासा के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कैशियर बीटी सिंह को 50 हजार घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंच कर बीटी सिंह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे जमशेदपरु के सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
बिल पास करने के बदले मांग रहे थे घूस
बताया जा रहा है कि तांतनगर प्रखंड के मनहारी पंचायत के रोलाडीह गांव स्थित एक मैदान में चेंजिंग रूप और शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए 12 लाख 46 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे. लेकिन बिल पास करने के लिए बीटी सिंह निर्माण कंपनी से 50 हजार घूस की मांग कर रहे थे. जिस कारण उनके द्वारा एसीबी में इसकी शिकायत की गई. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाकर सुबह कार्यालय में घावा बोला और बीटी सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एसीबी टीम द्वारा बीटी सिंह के मानगो आवास में भी छापेमारी की जा रही है.