☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

“अभिषेक झा” एक ठेकेदार से रईस व्यवसाई बनने की कहानी, जानिए आईएएस पूजा के अवैध पैसों का कैसे बंदोबस्त करता था अभिषेक

“अभिषेक झा” एक ठेकेदार से रईस व्यवसाई बनने की कहानी, जानिए आईएएस पूजा के अवैध पैसों का कैसे बंदोबस्त करता था अभिषेक

रांची (RANCHI): रसूकदार आईएएस पूजा सिंघल के पति के कारनामे भी कुछ कम नहीं थे. आईएएस पत्नी के पति होने का पूरा फायदा अभिषेक ने उठाया. फिर चाहे वो पैसों का खेल हो या संपत्ति का. पूजा के नाम का सहारा और पद की धौंस अभिषेक के हमेशा काम आई. बता दें अभिषेक झा पूजा के दूसरे पति हैं. पूजा अभिषेक की प्रोफेशनल कहानी जितनी मशहूर हो चुकी है उनकी पर्सनल लाइफ की कहानी भी कुछ कम नहीं है. पूजा को जिंदगी ने मौका दिया और पूजा ने भी वो मौका गंवा दिया. मौके का उपयोग करते करते कब पूजा दुरुपयोग करने लगी शायद इसका पता उन्हें भी ईडी की रेड के बाद ही चला होगा. वहीं पेशे से व्यवसाई पूजा के अभिषेक जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते थे. सूत्रों की माने तो उनके दोस्तों का कहना है कि बिहार के रहनेवाले अभिषेक अक्सर बड़ा आदमी बनकर कुछ ऐसा करना चाहते थे की दुनिया में उनका नाम हो जाए. नाम तो बेशक हुआ लेकिन ये नाम भी किस काम का जब लोग नाम पर थू थू करें.  

“पूजा और अभिषेक” जानिए इनकी स्टोरी  

करोड़ों के घोटाले मे फंसीं भ्रष्ट आईएएस पूजा की व्यक्तिगत जीवन की कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. पहले पति के साथ पूजा के रिश्ते ठीक न चलने के बाद पूजा ने अभिषेक के साथ दूसरी शादी की. यहां से अभिषेक की जिंदगी बदल गई. सोशल मीडिया को देखें तो अभिषेक झा और पूजा सिंघल के बीच दोस्ती और फिर शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही है. ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की डिग्री लेकर लौटे अभिषेक झा अपने पिता की मदद से छोटे मोटे ठेके-पट्टे का काम करते थे. बता दें कि अभिषेक झा के पिता कामेश्वर झा कल्याण विभाग में अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहे हैं. पूजा सिंघल उस समय पलामू की डीसी हुआ करती थी. बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल की अभिषेक से मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. वे दोनों फेसबुक पर मिले थे. बाद में एक जिम में आने-जाने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई. इसी दौरान पूजा सिंघल से उनकी दोस्ती गहरी हुई. हालांकि उस समय पूजा शादीशुदा थीं. बताते हैं कि तलाक से पहले ही पूजा और अभिषेक की दोस्ती परवान चढ़ चुकी थी. इसके बाद अपनी शादीशुदा जिंदगी मे असफल पूजा ने अभिषेक का हाथ थाम लिया और यह से शुरू हुए अभिषेक के अच्छे दिन. और आए भी तो इतने अच्छे की अभिषेक नोटों के बिस्तर पर सोने लगा. बेड पर 500 और 2000 के नोटों की गड्डियों के बिस्तर वाला वीडियो आपने भी देखा होगा. वह तस्वीर ही कुछ ऐसी थी, जिसने भी देखा आंखें खुली की खुली रह गईं. नोट गिनने में घंटों लग गए, मशीनें भी गरम हो गईं.

काले धन को सफेद करना अभिषेक का था काम  

वो अभिषेक ही था जो पूजा के काले धन को सफेद किया करता था. इन्वेस्ट और बिजनेस के नाम पर इस अवैध धन का उपयोग करना अभिषेक बहुत अच्छे से जानता था. पूजा सिंघल से शादी के बाद अभिषेक झा ने रांची के बरियातु इलाके में आलीशान हॉस्पिटल भी बनाया है. और कई जगहों पर अचल संपत्ति की खरीदारी की. बताया जा रहा कि अभिषेक झा के पिता ने भी पूजा सिंघल की काली कमाई से आलीशान भवन बना रखा है. कामेश्वर झा मूलत: मधुबनी जिले के ही रहने वाले हैं. वह बिहार सरकार के रिटायर्ड पदाधिकारी रहे हैं. कामेश्वर झा ने मधुबनी के अलावा मुजफ्फरपुर शहर में भी आलीशान भवन बना रखा है. भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूजा सिंघल ने इस वर्ष जो वार्षिक आय-व्यय का ब्योरा जमा किया है, उसके अनुसार रांची से लेकर कोलकाता तक उनके पास अचल संपत्ति है. कोलकाता के राजारहाट में 2008-09 में 30 लाख के घर से हर वर्ष पूर्व पति राहुल पुरवार के साथ संयुक्त रूप से छह लाख रुपये किराए के तौर कमाई होती है. रांची के सुकुरहुटु में सिविल सर्विस आफिसर्स को-आपरेटिव सोसाइटी में वर्ष 2008-09 में 78 हजार वर्ग फीट भूखंड स्वयं के नाम से खरीदा, जिसकी उस वक्त कीमत 88 हजार रुपये थी. बरियातू में 4500 वर्गफीट व्यावसायिक स्पेस आर्किड बिल्डिंग में है, जिसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपये है. इसकी खरीदारी फरवरी 2012 में की गई है. यह संपत्ति उनके दूसरे पति अभिषेक झा के नाम पर है और इसका दस लाख रुपये किराया आता है. रांची के अशोक नगर में पूजा सिंघल ने अपने पति अभिषेक झा के साथ बैंक लोन लेकर 80 लाख रुपये में एक मकान खरीदा है, जिससे हर वर्ष तीन लाख रुपये आय होती है.

अभिषेक पर दर्ज है लाखों की ठगी का मामला

इधर अभिषेक झा पर भी 90 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. अभिषेक झा पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं और उनके खिलाफ कोर्ट कंप्लेन के माध्यम से रांची के बरियातू थाने में केस दर्ज कराई गई है. पल्स अस्पताल के लिए इंटीरियर्स का काम दिया गया था. इसके लिए बकायदा एक लाख का एडवांस भी दिया गया था. लेकिन अस्पताल के उद्घाटन हुए 2 साल गुजर गए लेकिन इंटीरियर डिजाइनर का 90 लाख रुपए अभी भी बकाया है. जिसको लेकर पीड़ित ने अभिषेक झा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सूत्रों के अनुसार अब यही हॉस्पिटल अभिषेक की परेशानी का सबब बन चुका था क्योंकि हॉस्पिटल के नाम पर करीब 25 करोड़ का लोन है जबकि अस्पताल निर्माण की लागत 100  करोड़ से ऊपर की आंकी जा रही है तो ऐसे में ये पैसे कहां से आए इन सवालो में अभिषेक पूरी तरह ईडी के समक्ष असहज पाए गए थे. ईडी की टीम लगातार दो दिनों तक अभिषेक झा से कड़ी पूछताछ की. लेकिन, सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारी अभिषेक झा के सवालों से संतुष्ट नहीं हुए.

बुरे काम का बुरा नतीजा

पूजा और अभिषेक की जोड़ी ने ईडी को बहुत घुमाया लेकिन झूठ के पाँव नहीं होते वैसे ही आखिर में अभिषेक ईडी के सामने टूट गए और कई राज पर से पर्दा उठा दिया. जिसके बाद उनके अस्पताल “प्लस” सहित कई संपत्तियों को ईडी ने अटैच कर दिया. रसूकदार आईएएस होने का गुरूर और कानून को अपनी मुट्ठी में रखने की कोशिश भले ही कोई कितना भी कर ले पर एक दिन कर्मों का घड़ा भरता  है. आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति के भी काले कारनामों का घड़ा भर चुका है और अब सबका हिसाब ईडी कर रही है.

Published at:02 Dec 2022 02:12 PM (IST)
Tags:THE NEWS POSTABHISHEK JHA RANCHI NEWS JHARKHAND NEWS
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.