धनबाद(DHANBAD): प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर शनिवार को धनबाद जेल में बंद कैदियों का आधार कार्ड बनाया गया, अपडेट किया गया. प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश नीताशा बारला ने बताया कि धनबाद जेल में कई ऐसे बंदी थे, जिन्हें जमानत तो मिली थी परंतु जमानत के शर्त में यह था कि वह अपना आधार कार्ड नंबर अदालत में दाखिल करेंगे. जिस कारण बंदी जेल से बाहर नहीं आ पा रहे थे.
लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने की थी रिपोर्ट
इसकी इसकी रिपोर्ट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के द्वारा की गई थी. जिसके आलोक में मंडल कारा ,धनबाद में आधार सेवा शिविर लगाया गया था. जेल सुपरिटेंडेंट अजय कुमार ने इ बताया कि शनिवार को लगे आधार सेवा शिविर में 42 बंदियों का आधार कार्ड बनवाया गया. इस मौके पर अवर न्यायाधीश निताशा बारला, जेलर एम एम अंसारी, एल ए डीसी एस के चीफ डॉ कुमार विमलेंदु , डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ,असिस्टेंट नीरज कुमार गोयल, शैलेंद्र झा ,कन्हैया लाल ठाकुर, सुमन पाठक, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो