धनबाद(DHANBAD): प्रेम विवाह करने वाले गिरिडीह के युवक की बुधवार की रात धनबाद के बरवा अड्डा थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई है. उसके सिर को पत्थर से कुचला गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त किया और अस्पताल भिजवाया. संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के पत्नी के चार चाचा को हिरासत में लिया है. बुधवार की रात लोगों ने भेलाटांड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास एक शव देखा. पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पहचान विजय ठाकुर के रूप में हुई. पुलिस छानबीन में पता चला कि विजय ठाकुर 3 साल पहले 2019 में प्रभातम मॉल के पास रहने वाली भारती से प्रेम विवाह किया था. विजय अपनी पत्नी के साथ धैया में ही किराए के घर में रहता था. बुधवार को भारतीय ने युवक को अपने मायके बुलाया था . पुलिस ने संदेह के आधार पर देर रात विजय के चार चचेरे ससुर को हिरासत में लिया है. पुलिस को इस हत्या में किसी न किसी रूप में उन लोगों के ही शामिल होने का संदेह है. विजय ने भारती के साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ विवाह किया था. पत्नी भारती किसी मॉल में काम करती है ,जबकि विजय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. बहरहाल इस हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
रिपोर्ट:सत्यभूषण सिंह, धनबाद