बोकारो (BOKARO): बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आय़ा है. जहां ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान बोकारो की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग पंजाब के एक युवक के जाल में फंस गई. जिसके बाद युवक के कहने पर नाबालिग अपने घर से भागने को भी तैयार हो गई. लेकिन बीच में ही पुलिस द्वारा नाबालिग को पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस द्वारा नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
फ्री फायर गैम से हुई दोनों में दोस्ती
इस संबंध में गांधीनगर थाना कि पुलिस ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ में पता चला कि नाबालिग पिछले 7 जून से अपने घर से भागी थी. उन्होंने बताया कि नाबालिग कक्षा आठवी की छात्रा है. नाबालिग ने बताया कि फ्री फायर गैम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती पंजाब के एक युवक कुलदीप सिंह से हुई. जिसके बाद दोनों के बीच बात का सिलसिला बड़ गया. इस दौरान कुलदीप ने उसे घर से भागने की सलाह दी. इसके बाद नाबालिग स्कूल के ड्रेस पहन कर 7 जून को अपने घर से भाग कर चंद्रपुरा स्टेशन पहुंची. जहां कुलदीप और उसका पिता स्टेशन में उसका इंतजार कर रहा था. स्टेशन पहुंचते ही युवक ने उसका फोन ऑफ कर दिया. उसके बाद ट्रेन में बैठ कर बोकारो स्टेशन पहुंचे. फिर वहां से तीनो पारसनाथ स्टेशन पहुंचे. लेकिन स्टेशन पहुंचते ही एक ऑटो चालक की नजर उन पर पड़ी. जिसके बाद ऑटो चालक ने युवक से पूछताछ शुरू की. जिसके बाद मामले की पूरी जानकारी सामने आई. मामले की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोगों ने युवक और उसके पिता की जमकर पिटाई शुरू कर दी. उसके बाद तीनो को निमियाघाट पुलिस के हवाले कर दिया.
बाल कल्याण समिति परिजनों के कर रही पूछताछ
जिसके बाद निमियाघाट की पुलिस ने गांधीनगर थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना की पुलिस नाबालिग के परिजनों के साथ निमियाघाट थाने पहुंची और लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल बोकारो बाल कल्याण समिति नाबालिग लड़की के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. वहीं कुलदीप और उसके पिता से निमियाघाट की पुलिस सारी जानकारी लेने में जुटी हुई है.