लातेहार में जंगली हाथी के हमले से युवक की मौत, खेत में सिंचाई के दौरान हादसा


लातेहार (LATEHAR): लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैंसादोन गांव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. जंगली हाथियों के हमले में 19 वर्षीय युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान आर्यन लोहरा के रूप में हुई है, जो बालूमाथ निवासी प्रमुख लोहरा का बेटा था.
परिजनों ने बताया कि आर्यन रात के समय अपने आलू के खेत में पानी दे रहा था. इसी दौरान चार जंगली हाथियों का झुंड खेत की ओर आ गया. अचानक हुए हमले में हाथियों ने युवक को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण उसे बचाया नहीं जा सका.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही पहले भी होती रही है, लेकिन इस तरह की घटना से लोग काफी डरे हुए हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार महतो ने बताया कि झुंड से अलग हुए एक हाथी के कारण यह हादसा हुआ. वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 40 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. बाकी मुआवजा जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिया जाएगा.
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय अकेले बाहर न निकलें और हाथियों की मौजूदगी वाले इलाकों में विशेष सावधानी बरतें. साथ ही लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि जंगली जानवरों से कैसे सुरक्षित रहा जाए.
4+