गिरिडीह (GIRIDIH)के मुफ्फसिल थाना इलाके के शादीगवारो गांव में एक चोर की हत्या ग्रामीणों ने पीट पीट कर कर दिया.मृतक इसी मुफ्फसिल थाना इलाके के बुधियाखाद के सिमरिया गांव निवासी बिनोद चौधरी था. जिसे शादीगवारो गांव में ग्रामीणों ने पीट पीट कर दिया. मामला मॉब लिंचिंग से जुड़ा हुआ है या नही, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई हैं. फिलहाल पुलिस मामले को मॉब लिचिंग मानने से इंकार किया है. वैसे आरोपी बिनोद चौधरी चोरी समेत कई मामले का आरोपी बताया जा रहा है। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गए है. जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर की रात को आदिवासी बाहुल्य गांव शादीगवारो में सारे ग्रामीण सोए हुए थे.इसी दौरान बीरालाल टुडू नामक व्यक्ति के घर के उस कमरे में विनोद घुस गया जिसमें बकरियां व गाय थी. विनोद बकरियों को खोल रहा था तभी मवेशी चिल्लाने लगे. मवेशियों की आवाज सुनकर घरवाले जग गए और शोर मचाने लगे. बीरालाल जिस कमरे में सोया था उससे बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन बाहर से कमरा बंद था. वह अंदर से कमरे के दरवाजे को उखाड़ कर हाथ में तीर धनुष लेकर बाहर निकाला. घर वालो ने इस दौरान विनोद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा की बिनोद के हमले में बीरालाल चोटिल हो गया. इस बीच गांव वाले जुट गए और भाग रहे विनोद को घेर लिया. घेरने के बाद ही विनोद की पिटाई शुरू कर दी गई. इस पिटाई से विनोद बुरी तरह घायल हो गया ओट थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान रविवार की सुबह में घटना की सूचना पूरे इलाके में फैल गई. जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू, मुखिया फूलचंद बास्के, उप मुखिया संजय यादव के साथ प्रकाश सिंह भी पहुंचे. सभी ने गांववालों से बात की. प्रवीण ने कहा कि यह घटना आत्मरक्षा में घटी है. कहा कि चूंकि मृतक विनोद पहले से दागी है और इस इलाके में चोरी की घटना लगातार घट रही थी. रात में भी चोरी करने के लिए ही विनोद आया था इस बीच गांव वाले जग गए. इस दौरान विनोद ने घर के मालिक पर हमला कर दिया और लोग गुस्से में आ गए और इस तरह की दुखद घटना घट गई.
रिपोर्ट : दिनेश , गिरीडीह