दुमका(DUMKA):दुमका जिला के बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला लगा है.मासव्यापी मेला में प्रतिदिन काफी संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच कर फौजदारी बाबा पर जलार्पण कर रहे है.दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है.पिछले सोमवार से हर दिन एक लाख से अधिक कांवरिया भोलेनाथ को जलार्पण कर रहे हैं.
झारखंड सररकार की ओर से अस्थाई टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है
बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर कांवरियां पहले देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करते हैं.लगभग 150 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर कांवरिया बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचते हैं. थके हारे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से बासुकीनाथ स्थित श्रावणी मेला क्षेत्र में जगह-जगह श्रद्धालुओं के आवासन हेतु अस्थाई टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. जिसमे आराम कर श्रद्धालु अपनी थकान मिटाते हैं.यहां बेड, पंखा, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के साथ साथ शौचालय और स्नानागर की भी उत्तम व्यवस्था है, जहां साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाता है.
निशुल्क मिल रही व्यवस्था से खुश है भक्त
वहीं इसके साथ ही टेंट सिटी परिसर में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए भक्ति संगीत की भी व्यवस्था की गई है. कलाकारों के मनमोहक प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु अपनी थकान भूल कर भक्तिमय वातावरण में झूमते नजर आते हैं.टेंट सिटी में आवासन कर रहे विभिन्न राज्यों से आए कांवरियों ने झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क व्यवस्था की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.श्रद्धालुओं ने बताया कि पहले पूजा अर्चना के बाद रात में रुकने के लिए होटल का सहारा लेना पड़ता था. परिवार के साथ होटल में ठहरने के लिए किराए के रूप में काफी रुपए खर्च करने पड़ते थे लेकिन टेंट सिटी के बारे में जानकारी मिलने के बाद यहां आकर काफी सुकून मिल रहा है. कुल मिलाकर कहें तो देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु सुगम जलार्पण के साथ साथ सुखद अनुभूति समेटे वापस घर लौट रहे है.
रिपोर्ट-पंचम झा