Bermo:-बेरमो में एक अजनबी शख्स को देखने के बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. आरोप लगाया गया कि उसकी नियत बच्चा चोरी की थी. ये घटना फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणी की बताई जा रही है. लोगों ने उस युवक को छठ घाट के पास घूमते हुए पकड़ा और बच्चा चोर समझने लगे . काफी हो हंगामा और अफरा-तफरी होने के बाद चंद्रपुरा थाना पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद उस शख्स को पकड़कर थाने ले जाया गया. हालांकि, तलाशी के दौरान उसके पास से केबल और कुछ कपड़े बरामद किया गया. उस इलाके के लिए अंजान इस युवक ने बच्चा चोरी की बातों को बेबुनियाद बताया और सभी आरपों को मनगंढत करार दिया. उसने खुद को दिल्ली के जामा मस्जिद का रहने वाला बताया, है जो काम ढूंढने के सिलसिले से यहां आया था. चंद्रपुरा थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं लग रही है, लिहाजा,इनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है. सवाल ये भी है कि किसी को ये कैसे साबित किया जा सकता है कि वह बच्चा चोर है. अफवाह और भीड़ की कोई शगल नहीं होती और न ही कोई चेहरा होता है. सुनी-सुनाई बातों पर ही हुजूम उसे जबरन तमाम तरह के आरोप मढ़ने लगता है. हालांकि, सच्चाई क्या है और क्यों वह शख्स यहां आया था. आखिर उसका यहां घूमने का क्या मकसद था, ये तो पुलिस ही पड़ताल के बाद मालूम कर सकेगी.
एक अजबनी शख्स पर बच्चा चोरी का आरोप, चंद्रपुरा पुलिस के किया हवाले
Published at:19 Nov 2023 10:25 AM (IST)