धनबाद(DHANBAD) : धनबाद महानगर भाजपा में बवंडर उठा हुआ है. सवाल किये जा रहे कि क्या सांसद ढुल्लू महतो और विधायक रागनी सिंह की पकड़ पार्टी में कमजोर पड़ गई है. कुछ लोग दिल्ली का दौरा कर रहे हैं, तो कई लोग सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे है. भाजपा महानगर और ग्रामीण जिला कमेटी की बुधवार को सक्रिय सदस्यों की सूची जारी की गई है. इस सूची के सार्वजनिक होते ही पार्टी में बवंडर उठ गया है. पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल तक सक्रिय सदस्य नहीं बन पाए है. कई प्रदेश और पूर्व जिला पदाधिकारी को भी सक्रिय सदस्य नहीं बनाया गया है. सूत्र बताते हैं कि सांसद ढुल्लू महतो , झरिया विधायक रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के कुछ खास लोगों को भी जगह नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर एक से एक प्रतिक्रियाएं आ रही है.
सवाल -रांची के बजाय दिल्ली क्यों निकले सांसद समर्थक
सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि सक्रिय सदस्यों की सूची जारी होने के बाद धनबाद के कई भाजपा नेता रांची का रुख करने के बजाय दिल्ली निकल गए है. यह सभी लोग सांसद ढुल्लू महतो समर्थक बताए जाते है. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं इशारा कर रही है कि गुटबाजी चरम पर है. कुछ लोग फर्जी किये जाने का भी दावा कर रहे है. हालांकि सूत्र यह भी बता रहे हैं कि फर्जीवाडे की शिकायत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से भी की गई है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि धनबाद महानगर अध्यक्ष के प्रमुख दावेदारों का पत्ता साफ किया गया है. इस सूची में बड़ा खेल हुआ है. भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को महानगर क्षेत्र के सभी 17 मंडलों के सक्रिय सदस्यों की सूची जारी की गई है. बीजेपी झारखंड प्रदेश की ओर से 967 सक्रिय सदस्यों के नाम दर्ज किए गए है. यह अलग बात है कि झारखंड में सक्रिय सदस्यता के मामले में धनबाद महानगर जिला झारखंड में पहले स्थान पर है.
आखिर क्यों सबसे अधिक सदस्य जोड़ापोखर क्षेत्र से बनाए गए
जानकारी के अनुसार सबसे अधिक सक्रिय सदस्य जोड़ापोखर क्षेत्र से बनाए गए है. भाजपा महानगर के अध्यक्ष श्रवण राय इसी इलाके के रहने वाले है. सूचना के मुताबिक जोड़ापोखर से 112, धनबाद सदर से 93, बाघमारा से 85 , केंदुआ से 69, महुदा से 65, सिनीडीह से 60, भागा से 55, भूली से 54, झरिया नगर से 54,मनईटांड़ से 53, बरटांड़ से 48, धनबाद प्रखंड से 31, कतरास से 52, लोयाबाद से 34, बैंक मोड़ से 39, लोदना से 39,बस्ताकोला से 34 सक्रिय सदस्य बनाये गए है. बताया जाता है कि कल 1377 लोगों ने सक्रिय सदस्यता के लिए शुल्क जमा किया था. जिसमें 967 की सक्रिय सदस्यता को प्रदेश से स्वीकृति मिली है. अब जल्द ही 17 मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा हो सकती है. मतलब विवाद थमेगा नहीं बल्कि और आगे बढ़ेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
